प्रदेश में 5 मंत्रियों ने ली शपथ । विभागों का बंटवारा 10 दिनों बाद ।

                     


लगभग एक महीने के इंतजार के बाद अंततः प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज राजभवन में 12:00 बजे प्रथम केबिनेट के पांच मंत्रियों को शपथ दिला दी गई ।


शपथ लेने वालों में सर्वप्रथम शपथ, पूर्व मंत्री एवं भाजपा आलाकमान के चहेते कहे जाने वाले नरोत्तम मिश्रा ने शपथ ली , उसके बाद इंदौर से विधायक एवं पूर्व मंत्री सिंधिया समर्थक कहीं जाने वाले तुलसी सिलावट ने शपथ ली, तीसरे नंबर पर शपथ लेने वालों में पूर्व मंत्री सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत हो रहे , चौथे नंबर पर भाजपा के कमल पटेल ने शपथ ली,  वही पांचवें नंबर पर आदिवासी कोटे से महिला मंत्री मीना सिंह ने शपथ ली ।


जातिगत संतुलन की अनूठी मिसाल ।


मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रथम केबिनेट 5 लोगों की रही , जिसमें राजनीतिक एवं जातिगत संतुलन बेहद अनूठी मिसाल के रूप में सामने आया , प्रदेश के इतिहास में संभवत यह पहली बार देखने को मिला है की जातिगत संतुलन में हर वर्ग से एक व्यक्ति सामाजिक रुप से दिखाई दे रहा है , सामान्य, पिछड़ा, क्षत्रिय एवं आदिवासी के अन्य को शामिल किया गया ।


अगला मंत्रिमंडल गठन मई प्रथम सप्ताह में ।


आज 12:00 बजे पांच मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब देखना यह है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग  मिलता है , जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में संभवत पहले से ही तय कर लिया गया होगा , आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार संकेत दे दिए हैं कि अगला मंत्रिमंडल संपूर्ण मंत्रिमंडल कहलाएगा जिसका गठन 3 मई के बाद किसी भी दिन हो सकता है ।