प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग ,कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र


प्रदेश में आपातकाल जैसा माहौल --  विवेक तनखा


कोई मंत्रिमंडल नहीं, प्रशासनिक अराजकता 


भोपाल, मध्य प्रदेश से राज्यसभा के कांग्रेस की ओर से सदस्य रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तंखा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को लिखे हुए पत्र में उनसे मांग की है कि मध्यप्रदेश में जो वर्तमान सरकार है उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति आ चुकी है, क्योंकि मध्य प्रदेश में आज दिनांक तक एक व्यक्ति की ही सरकार चल रही है जिसने ना कोई मंत्रियों को सदस्यता दिलाई और ना ही प्रशासनिक अराजकता की स्थिति एवं महामारी की स्थिति को वह कंट्रोल में कर पा रहे हैं ।इन परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार पूर्ण कहा अवैधानिक हो चुकी है ।


आर्टिकल 163 का घोर अपमान 


सांसद विवेक तंखा ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखते हुए कहा है कि किसी भी प्रदेश में सरकार चलाने के लिए कैबिनेट मंत्री सहित संपूर्ण मंत्रिमंडल का होना आवश्यक है विशेष रूप से इन वर्तमान परिस्थितियों में जबकि मध्यप्रदेश में महामारी अब बढ़ती ही जा रही है, ऐसी स्थिति में भारतीय संविधान के आर्टिकल 163 के अनुसार किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को बिना कैबिनेट मंत्रियों अथवा मंत्रिमंडल के बगैर सरकारी तंत्र में कार्य करने के लिए स्वतंत्र नहीं रखा जा सकता, मध्य प्रदेश की लगभग 8 करोड की जनता इस बात से सहमत होना चाहिए कि प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह पहले से भी अविश्वास की सरकार है और वर्तमान में अवैधानिक है ।