रेड जोन के सूत्रधार बनते जा रहे जमाती । अब रायसेन रेड जोन में ।

 


                                   प्रदेश के 23 जिले जमाती के कारण रेड जोन में ।

 

दिल्ली मरकज से निकले जमाती के कारण मध्यप्रदेश में लगभग 23 जिले रेड जोन की श्रेणी में आ चुके हैं , जैसे-जैसे इन जमातीयो  की जानकारी प्राप्त होती जा रही है , वैसे वैसे संक्रमण के चलते 90% से अधिक  केस पॉजिटिव भी होते जा रहे हैं । मध्य प्रदेश के 23 जिलों में मरकत से निकले 90% जमाती पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं , जिनके कारण ग्रीन ऑरेंज श्रेणी से जुड़े हुए जिले लगातार रेड जोन में आने की स्थिति में पहुंच चुके हैं । आज भोपाल से सटे हुए रायसेन जिले को भी रेड जोन में शामिल कर दिया गया है , क्योंकि यहां 19 जमाती पॉजिटिव निकले हैं ।

 ऑरेंज से रेड कैटेगरी में आया जिला
रायसेन जिला सुबह कोरोना की ऑरेंज (8 केस) कैटेगरी में था। दोपहर में 19 पॉजिटिव बढ़ने से रेड में शामिल हो गया। ये सभी जमाती हैं। पहले मिले 8 संक्रमितों में से 6 जमाती थे। यहां अब कोरोना के 27 मरीज हैं। रायसेन जिला संक्रमण के मामले में अब प्रदेश में छठवें स्थान पर आ गया है।
सोमवार को मिले संक्रमितों में से 9 रायसेन के पास अल्ली गांव के हैं। एक मरीज मऊपथरई गांव का है। 9 अन्य रायसेन के ही हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में हैं। इसके बाद भोपाल, खरगोन, खंडवा, उज्जैन और रायसेन का नंबर है।


रेड जोन: जहां 10 से ज्यादा केस
इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास, विदिशा, रायसेन और आगर मालवा जिलों में सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।


ऑरेंज जोन: जहां 10 के कम केस
राजगढ़, अलीराजपुर, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, श्योपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और शिवपुरी। यहां लॉकडाइन के तहत जिला प्रशासन छूट के नियम तय करेंगे। यहां के कंटेनमेंट एरिया में आवाजाही और व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंध रहेंगी। 


ग्रीन जोन: जहां संक्रमण को कोई मामला नहीं आया
भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, नीमच, झाबुआ, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल अनूपपुर, निवाड़ी। यहां लॉकडाउन लागू रहेगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। धारा 144 यथावत रहेगी। व्यावसायिक गतिविधियां आम दिनों की तरह चलेंगी।