संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार , दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी

कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में मचाई है. यहां पर कोरोना के कुल 9 लाख 85 हजार से ज्यादा केस हैं और 55 हजार से भी ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.



दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, अब तक 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में मचाई है. यहां पर कोरोना के कुल 9 लाख 85 हजार से ज्यादा केस हैं और 55 हजार से भी ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.


अमेरिका में 55 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं


जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना की वजह से 2,10,551 मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है. पूरे अमेरिका में 55 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं. अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं. यहां पर 26,977 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्पेन में 23,521, फ्रांस में 23,293 और ब्रिटेन में 21,092 लोगों की जान गई है.‘जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार, अमेरिका इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश में 9.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही न्यूयॉर्क में मचाई है. यहां पर अब तक 17,515 लोगों की मौत हो चुकी है.


2 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं.


गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया था. हालांकि, अभी भी स्टे एट होम का आदेश लागू है, जिसके तहत लोगों से घरों में रहने को कहा गया है. लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में लोग सड़कों पर, पार्क में घूमते हुए नज़र आए. बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि वो देश को जल्द ही खोलने की ओर अग्रसर होंगे. इसके लिए कुछ कमेटी का गठन किया गया है, जो कि इसकी तैयारी को देखेंगी. अमेरिका में इस महामारी के कारण करीब 2 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं.