भोपाल । 24 घंटे पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन विषय में विस्तृत चर्चा की थी , चर्चा के क्रम में प्रधानमंत्री ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को लोक डाउन के संबंध में स्पष्ट कर दिया था कि अब लोग डाउन प्रदेश के मुख्यमंत्री तय करेंगे ,कब खोलना है ,और कितना खोलना है । उपरोक्त विषय के क्रम में हिंदुस्तान के लगभग सभी मुख्यमंत्री प्रशासनिक स्तर पर गहन चिंतन एवं रणनीति तैयार कर रहे हैं । मध्यप्रदेश में इसी रणनीति के अंतर्गत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज संकेत देते हुए कहा कि लॉक डाउन के विषय में अधिकारियों की टीम संबंधित जगह पर पहुंचकर कैंप करेगी एवं रिपोर्ट तैयार करेगी , उपरोक्त रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि कहां पर कितना लॉक डाउन जारी रखना है एवं समाप्त करना है ।
अधिकारियों को जारी किए गए निर्देश ।
प्रदेश के रेड जोन वाले शहरों में सीनियर अधिकारियों की टीम जाकर कैंप करेगी। टीम की रिपोर्ट के बाद ही वहां लॉकडाउन के बारे में फैसला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक करके अधिकारियों को संकेत दे दिए कि ज्यादा प्रभावित जिलों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखा जाएगा। गृहमंत्री मिश्रा के अनुसार विशेषज्ञों के जांच दल में एक वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ अधिकारी, खाद्य विभाग के अधिकारी सहित 10 लोग होंगे। यह दल कोरोना प्रभावित प्रमुख शहरों में ही कैंप करेगा और रिपोर्ट बनाएगा। रेड जोन के जिलों में भारत सरकार के अनुसार ही काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार मप्र सरकार भोपाल, इंदौर, खरगोन और उज्जैन में लॉकडाउन जारी रखेगी, लेकिन बाकी के रेड जोन वाले जिलों में प्रोटोकॉल के तहत कुछ छूट देने के बारे में विचार चल रहा है। जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर ही छूट का फैसला होगा।
ग्रीन जोन के 25 जिलों में 3 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन ।
रेड जोन के अलावा ऑरेंज जोन में 12 जिले मंदसौर, शाजापुर, सागर, ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, बैतूल, डिंडौरी व हरदा हैं। बाकी 25 जिले ग्रीन जोन में हैं। ग्रीन जोन के जिलों में 21 अप्रैल के बाद एक तिहाई मैन पॉवर के साथ ऑफिस, उद्योग और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोल दिया गया है। हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसी जरूरी प्रोटोकॉल की बाध्यता बरकरार है। 3 मई के बाद ग्रीन जोन में लॉकडाउन खोलने के संकेत हैं, जबकि ऑरेंज जोन में भी स्थिति कंट्रोल में रहती है तो छूट दी जाएगी। रेड जोन के जिले बारे में राज्य सरकार केंद्र सरकार की गाइडलाइन और जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से बात करके फैसला लेगा।