कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है. दो बार की आईपीएल चैम्पियन टीम ने अपने बयान में कहा है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अन्य ने मिलकर पीएम- केयर्स फंड में दान किया है.
जानलेवा कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. भारत में 2500 से ज्यादा लोग कॉरोना पॉजिटिव हैं. अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर के बयान के अनुसार, सह मालिक शाहरुख खान, जूही चावला, गौरी खान और जय मेहता पीएम राहत कोष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बीसीसीआई ने कोरोना के कारण आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल तक निलंबित रखा है. हालात नहीं सुधर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि धनाढ्य टी-20 लीग को रद्द करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, टूर्नामेंट कराने के लिए बीसीसीआई अब भी विकल्प की तलाश में है.