कमलनाथ दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला।
विधायक रामबाई ने कहा कि पिछली सरकार में जब भी मेरी दादा(कमलनाथ) से मंत्री बनने की बात हुई उन्होंने हमेशा कहा बहनजी(मायावती) से कहलवाओं। दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। मैं भगवान और अपने परिवार की कसम खाती हूं कि दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। दादा ने कहते थे कि बहनजी ने बिना शर्त समर्थन दिया है, अगर मंत्री जैसी बात है तो बहनजी से कहलवाओ। दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला।
अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।
रामबाई ने कहा कि डेढ़ महीने पहले प्रदेश में राजनीतिक उथलपुथल के बीच उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री बनाने का वादा किया था। रामबाई ने कहा कि जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता उनसे मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं तो अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए। ये विश्वास की बात है, मैं झूठ नहीं बोलती। अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।