शपथ ग्रहण से पहले , बसपा विधायक -- मुझे भी बनाए मंत्री ।


भोपाल ,  मध्य प्रदेश में पिछले एक माह से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई अकेले शपथ के बाद मंत्रिमंडल गठन को लेकर अभी स्थितियां साफ नहीं हो पा रही है, एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्री बनाने के लिए पहली ही बार में शपथ ग्रहण को लेकर अड़े हुए हैं ,वहीं दूसरी ओर हास्यास्पद स्थितिया दिन प्रतिदिन सामने आती जा रही है , जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल का गठन चाहे मिनी हो अथवा बड़ा, आज एक बार फिर से टाल दिया गया , इन्हीं हास्यास्पद स्थितियों  के चलते आज देर शाम को बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक जिन का इस्तीफा स्वीकार किया जा चुका है , हमेशा चर्चाओं में रहने वाली राम बाई का एक वीडियो सामने आ गया , जिसमें वह खुलकर बोल रही है कि,मुझसे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है कि मुझे भी मंत्री बनाया जाएगा ।

अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मध्य प्रदेश के सभी भाजपा के बड़े नेता एवं दिल्ली के बड़े नेताओं का वादा में याद दिलाती हूं , मुझे भी मंत्री बनाओ और अपना वादा निभाओ ।

कमलनाथ दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला। 


विधायक रामबाई ने कहा कि पिछली सरकार में जब भी मेरी दादा(कमलनाथ) से मंत्री बनने की बात हुई उन्होंने हमेशा कहा बहनजी(मायावती) से कहलवाओं। दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। मैं भगवान और अपने परिवार की कसम खाती हूं कि दादा ने कभी झूठ नहीं बोला। दादा ने कहते थे कि बहनजी ने बिना शर्त समर्थन दिया है, अगर मंत्री जैसी बात है तो बहनजी से कहलवाओ। दादा ने कभी भी मुझसे झूठ नहीं बोला। 


अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।


रामबाई ने कहा कि डेढ़ महीने पहले प्रदेश में राजनीतिक उथलपुथल के बीच उनसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा तक मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंत्री बनाने का वादा किया था। रामबाई ने कहा कि जब भाजपा के केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सहित तमाम नेता उनसे मंत्री बनाने का वादा कर चुके हैं तो अब उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए। ये विश्वास की बात है, मैं झूठ नहीं बोलती। अब भाजपा नेताओं को अपना वचन पूरा करना चाहिए।