शिवपुरी कलेक्टर की मुख्यमंत्री द्वारा तारीफ, कोरोना वायरस फाइटर


 आज दोपहर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़े हुए मामले को लेकर एक तरफ जहां मध्यप्रदेश के कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उन अफसरों की भी तारीफ की गई ,जिन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई में अपने जिले को मजबूती के साथ संभाल कर रखा एवं इस संक्रमण को काबू रखने में भरपूर मेहनत की ।


कलेक्टर शिवपुरी की तारीफ 


मुख्यमंत्री ने आज दोपहर को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की जानकारियां ली, शिवपुरी जिले से जुड़े हुए कोरोनावायरस संक्रमण के संबंध में नेगेटिव रिपोर्ट एवं जिले में संक्रमण के फैलाव को रोकने के विषय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर शिवपुरी की तारीफ की।


उन्होंने कहा कि शिवपुरी कलेक्टर द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और आगे भी हमें सतर्क रहना होगा।


बल्लभ भवन संपादक ने रखी पत्रकारों के हितार्थ मांग, 50 लॉक का बीमा किया जाए ।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बल्लभ भवन समाचार पत्र एवं वल्लभ भवन वेबसाइट के स्थानीय संपादक अरविंद सिंह तोमर ने लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदेश के पत्रकारों के हितार्थ मांग रखते हुए कहा कि जिस तरह पत्रकार अपना जीवन खतरे में डालकर जमीनी स्तर पर मेहनत कर रह हैं, इस स्तर पर पत्रकारों का जीवन एवं उनका परिवार का भविष्य सुरक्षित रहने हेतु आवश्यक है कि 50 लाख रुपए का बीमा सरकार द्वारा संबंधित पत्रकार का किया जाए, इस मामले में  समाचार पत्र को मुख्यमंत्री जी की ओर से इस मामले में कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श का आश्वासन भी दिया गया।