ग्वालियर । ग्वालियर - चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग 1 महीने पहले पहुंचे जमाती पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है । 1 महीने के अंतराल में ग्वालियर चंबल संभाग में लगभग 1 दर्जन से अधिक उन जमातीयों को जेल भेजा जा चुका है, जिन्होंने बिना किसी जानकारी के अपने रिश्तेदारों अथवा जानकार लोगों के यहां शरण ले रखी थी । ग्वालियर के समीप स्थित एक गांव में इस मामले को लेकर मुकदमा भी कायम हो चुका है ,जिसमें संबंधित लोगों को जेल भेजा जा चुका है । आज श्योपुर जिले में 12 जातियों को जेल भेजा गया है ।
बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से आए थे 22 जमाती ।
श्योपुर में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से आए 22 जमातियों से 12 जमाती और तीन स्थानीय लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। इसमें 10 जमाती बांग्लादेशी हैं और दो पश्चिम बंगाल से आए थे। तीन वे लोग हैं, जिन्होंने इन जमातियों को अपने यहां शरण दी थी। अभी दस जमातियों को भी जेल भेजने की कार्रवाई हो सकती है। ये जमाती पिछले दिनों से क्वारेंटाइन सेंटर में थे।हालांकि जांच में इनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी। लेकिन इन जमातियों ने अपनी जानकारी छिपाई थी। जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। मालूम हो कि इन जमातियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई थी। इनके खिलाफ बाद में केस दर्ज किया गया था। इन सभी जमातियों का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है।
जमातियों के 10 रिश्तेदार संक्रमित ,रायसेन ।
रायसेन से अल्ली गांव में आज दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये वही अल्ली गांव है जहां 10 जमातियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को घुसने नहीं दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने पुलिसबल भेजकर गांव में जमातियों के रिश्तेदार और अन्य लोगों का सर्वे और सैंपलिंग कराई थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जमातियों के 10 रिश्तेदार संक्रमित निकले हैं। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेने के बाद क्वारैंटाइन कर दिया था।