उज्जैन की मस्जिद में सामूहिक नवाज पर मुकदमा कायम


मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां इंदौर में मेडिकल टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला किया वहीं दूसरी ओर मालवा के कई क्षेत्रों में लगातार कोरोनावायरस को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा आक्रोश व्यक्त की जा रहा है, पुलिस भी अपनी तरफ से मुस्तैद है और जनहित में कार्रवाई कर रही है
बुधवार को उज्जैन के आगरा रोड स्थित गांधीनगर में मोहम्मद मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़ाने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने दबिश दी और वहां उपस्थित लोगों को मस्जिद से हटाया, 
घटना बुधवार रात 8:30 बजे की है प्रशासन को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई वैसे ही पुलिस की एक टीम मंडी थाना टीआई जितेंद्र भास्कर के साथ गांधीनगर पहुंच गई वहां पहुंचकर देखा कि लगभग 3 दर्जन से अधिक लोग नमाज अदा कर रहे थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए नमाजियों को वहां से हटाया और वहां उपस्थित मौलाना के विरुद्ध मुकदमा कायम किया।