नई दिल्ली । भारत सरकार द्वारा इस वर्ष सीबीएसई की जो परीक्षाएं 10वीं एवं 12वीं की शेष रह गई थी, शेष बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में आयोजित की जाएंगी . इस बारे में जानकारी अभी-अभी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जारी की गई है ।
राज्यों में संक्रमण की स्थिति में बदलाव किया जा सकता है
केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए परंतु उन आदेशों के तहत एक बात अलग से तय की गई है ते निर्देश में कहा गया है कि अगर संबंधित राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर होती है तो तो परीक्षाएं आगे टाली जा सकती हैं ।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ख्याल ।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जारी जानकारी में आवश्यक प्रपत्र के अंतर्गत कहा गया है कि संबंधित राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन परीक्षाओं के दौरान किया जाएगा अगर किसी स्थिति में राज्यों में महामारी की स्थिति बिगड़ती है तो इस तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है ।