भोपाल ब्रेकिंग । मध्य प्रदेश के रेड जोन वाले जिले विशेष रुप से भोपाल ,इंदौर उज्जैन एवं जबलपुर मैं अब 17 मई को लॉक डाउन समाप्त नहीं होगा । क्योंकि यह सभी जिले रेड जोन में है और दिन प्रतिदिन इसमें संक्रमित कोरोनावायरस ओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है । इस बात के संकेत आज भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने दे दिए हैं । उन्होंने भोपाल के विषय में संकेत देते हुए कहा कि हालात गंभीर है , इसलिए भोपाल को रेड जोन में ही रखते हुए संभवतः लॉक डाउन बढ़ाए जाए । भोपाल कलेक्टर के इन संकेतों में स्पष्ट है कि यही स्थिति इंदौर एवं उज्जैन सहित जबलपुर की है, इसलिए वहां भी स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार से इस बात की मंजूरी मांगी जाएगी कि इन शहरों में भी हालात को सही बनाए रखने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए ।
52 में से 42 जिलों में फैल रहा संक्रमण ।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के मामले धीरे-धीरे 4000 के आसपास पहुंच चले हैं। मध्य प्रदेश के 52 में से 42 जिलों में यह संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। इन जिलों में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं वहीं दूसरी और अप्रवासी मजदूरों की एंट्री इन शहरों में कहीं पीछे के दरवाजे से तो कहीं सामने के दरवाजे से लगातार हो रही है। पीछे के दरवाजे से होने वाली एंट्री के अंतर्गत 50% संक्रमित होने की आशंका के चलते संबंध जिलों में जहां-जहां मजदूर पहुंच रही हैं संक्रमण के किस आगे चलकर और अधिक बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। रेड जोन में शामिल बड़े जिले इंदौर भोपाल और उज्जैन सहित जबलपुर में 17 मई के बाद चौथे चरण की स्थिति में संक्रमण कम ना होते हुए निश्चित रूप से दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रशासन मानता है कि सुरक्षा ही महत्वपूर्ण है। जिसका एकमात्र उपाय है ,लॉक डाउन को यथावत रखना ।
प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद सभी मुख्यमंत्री ले रहे हैं फैसला । कल होगी घोषणा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के सभी मुख्यमंत्रियों की इस संवेदनशील विषय पर चर्चा होने के बाद संभवत तय माना जा रहा है कि रेड जोन वाली जिलों को लॉक डाउन से यथावत रखते हुए लॉक डाउन की अवधि को 30 मई तक बढ़ा दिया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं डॉक्टर की टीमों से प्राप्त जानकारी स्पष्ट करती है कि इसी जानकारी के आधार पर प्रधानमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबंधित मामले में अपना पक्ष रखते हुए लॉक डाउन को रेड जोन वाले इलाकों में आगे बढ़ाएंगे। भोपाल में हालात कल से उन स्थितियों में बिगड़ गए हैं जब संक्रमित मरीजों की स्थिति वेंटिलेटर तक पहुंच चुकी है वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की संक्रमण की संख्या भी 11 हो चुकी है । पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री द्वारा सभी प्रदेशों को लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया था।
चेन ब्रेक करने के लिए नया प्रयोग- क्वारैंटाइन सेंट,शिफ्ट।
प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। पहली बार यहां से ऐसे लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पुलिस और अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को भी वहां से हटाया जा रहा है। शुरुआती तौर पर करीब 2000 लोगों को दूसरी जगह भेजा जाएगा। कुछ लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। रविवार को 200 लोगों को शिफ्ट कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना अपडेट---
भोपाल में सोमवार को 15 नए केस मिले। इनमें 7 संक्रमित हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद से हैं। इसके अलावा, जीएमसी के दो डॉक्टर संक्रमित पाए गए। अब तक इंदौर में 1935, भोपाल में 795 और उज्जैन में 238 पॉजिटिव हैं। इंदौर 1858, भोपाल 743, उज्जैन 237, जबलपुर 123, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, बुरहानपुर 55, मंदसौर 51, देवास 43, होशंगाबाद 37, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, ग्वालियर 22, आगरमालवा 13, विदिशा 13 नीमच 12, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, सतना 3, रीवा 2, भिंड 2, डिंडोरी 2, अशोकनगर 1, बैतूल 1, गुना 1, झाबुआ 1, पन्ना 1, सीहोर में एक संक्रमित मरीज हैं।