5 दिवस के अंदर महिला मेडिकल टीम पर दूसरा हमला । गाड़ी में आग लगाई ।

     


भोपाल । कोरोना वायरस संक्रमण कि इस भयावह स्थिति में एक तरफ जहां पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की रक्षा कर रहे हैं , वहीं दूसरी और इन को रोना फाइटर के ऊपर लगातार जानलेवा हमले के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । मध्यप्रदेश में इस तरह के हमले लगभग 1 दर्जन से अधिक हो चुके हैं । लगभग 5 दिन पहले टीकमगढ़ जिले अंतर्गत यह जानलेवा हमला दूसरी बार हुआ है । 


कार को आग के हवाले किया, जान बचाकर भागी महिला ।


जानकारी के अनुसार लगभग 5 दिन पहले टीकमगढ़ जिले में नार गुंडा गांव में एक आशा कार्यकर्ता रामादेवी अहिरवार को राजेंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति ने जान से मारने की कोशिश की थी , बाद में इस मामले को लेकर हमलावर राजेंद्र अहिरवार को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था । 5 दिन के अंदर ही कल रात को टीकमगढ़ जिले के ही दरगाह कला नमक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जांच करने पहुंची तो गांव के लोग बाहर निकल आए और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हुए आक्रोशित हो गए। मामला इतना आगे बढ़ गया कि जैसे ही एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला आदि श बेगम कार से वापस निकलने लगी तो कुछ गांव के लोगों ने इस कार पर हमला कर दिया । और कार को जलाकर राख कर दिया । आशा कार्यकर्ता आदिशा बेगम जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागी । घटना देर रात की है पुलिस को इस मामले में सूचना दे दी गई है मामले में सुबह तक क्या हुआ इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है ।