50 हजार से एक लाख के पार हुआ आंकड़ा ,,12 दिन में दोगुने हो गए कोरोना मरीज

 


देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखा जा रहा है. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.


एक लाख के पार 


वहीं 18 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में तस्वीर कुछ और ही थी. लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन तक देश में कोरोना वायरस के 96169 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी थी. वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण के एक दिन बाद ही देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.देश में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना वायरस रफ्तार पकड़े हुए है. 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का अब चौथा चरण जारी है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी देखी गई है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को भी छू चुकी है. देश में अभी कुल मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 है.दूसरा लॉकडाउन देश में 3 मई तक चला. इस दौरान भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमा नहीं. 4 मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान भारत में कुल 42533 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ चुके थे. तीसरा लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए चला और 17 मई को इसकी मियाद पूरी हो गई.