आबकारी आयुक्त सहित परिवहन एवं कई बड़े फेरबदल होंगे देर रात तक ।

 



भोपाल । अभी जानकारी प्राप्त हो रही है कि मध्य प्रदेश सरकार में कांग्रेस की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों के चहेते रहे अफसरों को आज किसी भी समय बदला जा सकता है । इस संबंध में किसी भी समय आदेश जारी हो सकते हैं ।


आबकारी आयुक्त सहित, अधिकारी बदले जाएंगे 


मंत्रालय से एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी समय कुछ आयुक्त स्तर के अधिकारियों को बदलने संबंधी आदेश देर रात को जारी हो जाएंगे । जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त साहिद परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सहकारिता आयुक्त के साथ-साथ लगभग आधा दर्जन अधिकारियों को बदलने की संभावना बताई जा रही है। संबंधित मामले में लिस्ट किसी भी समय जारी हो सकती है ।