भोपाल कार्यालय । विश्व पटल पर कोरोनावायरस के कारण जहां मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी और भारतवर्ष में इस महामारी के दौरान किसी भी तरह से मानव जाति के लिए राहत की बात सामने नहीं आ पा रही है । एक तरफ जहां इस महामारी कि कोई वैक्सीन सामने नहीं आ पाई वही लॉक डाउन तीसरे भाग में प्रवेश कर चुका है । भारतवर्ष में इन स्थितियों के बीच ग्रहों की चाल भी गंभीर संकेत दे रही है । ग्रहों की इन गंभीर दशाओं से किसी भी तरह की राहत मिलने की उम्मीद सामने दिखाई नहीं दे रही ।
अब कालसर्प योग के साथ मंगल परिवर्तन ।
सोमवार को मंगल अपनी वर्तमान स्थिति को साथ में लेते हुए परिवर्तन करते हुए कालसर्प दोष के साथ शनिदेव की दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश कर रहा है ।ज्योतिषियों का मानना है मंगल का परिवर्तन कालसर्प दोष के साथ में हो रहा है। इसलिए सावधानी रखने से ही सफलता मिलेगी। ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार मंगल राशि परिर्वतन कर शनिदेव की दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं। यह परिवर्तन सोमवार रात 8.40 पर होगा। यह परिवर्तन कन्या राशि में होगा जिसके स्वामी बुध हैं। इस समय उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं। इस समय योग हर्षण और करण बालव रहेगा। ग्रहों के स्वभाव पर गौर करें तो मंगल व शनि का नेचर उग्र माना जाता है। परंतु अब मंगल अकेले ही शनि की राशि में विराजित हैं। ऐसी स्थिति में दोनों का मित्रवत स्वभाव रहेगा। शनि और मंगल के का प्रभाव पूरे महीने दिखेगा। मंगल का नेचर उग्र और वह देवताओं के सेनापति रक्षक हैं। शनि के साथ मिलने से देश को संकट से बाहर आने में सहायता मिलेगी। इस मायने में यह परिवर्तन शुभ है। परंतु दोनों की उग्रता का असर यह भी होगा कि वातावरण व स्वभाव में गरमी दिखेगी। इससे विवाद, प्राकृतिक आपदा आदि की आशंका रहेगी। इसलिए यदि सावधानी के साथ काम करें तो सफलता भी मिलेगी।
प्राकृतिक आपदाओं और परिवर्तन की स्थितियां ।
ग्रहों की बदलती हुई दशा के कारण प्राकृतिक आपदाओं का दौर लगातार जारी रहने की आशंका बताई जाती है वहीं दूसरी ओर जलवायु में परिवर्तन की स्थितियों के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं, जिसका सीधा सीधा उदाहरण मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक तरफ पारा 40 डिग्री से ऊपर पार कर चुका है वही बढ़ते हुए तापमान के साथ ओलावृष्टि एवं भयानक तूफान एवं आंधी के साथ-साथ मौसम परिवर्तन गंभीर बीमारियों को लेकर आने के संकेत दे रहा है । विगत 6 घंटे के अंतराल में दतिया जिले की 2 तहसीलों में आंधी और तूफान के साथ ओले की बारिश हुई वहीं दूसरी और शिवपुर जिले में कई तहसीलों एवं शहर के अंतर्गत 40 डिग्री से ऊपर तापमान के अंतर्गत ओलावृष्टि हुई है ।।