अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल एसडीएम की हालत में सुधार । ग्वालियर रेफर की जानकारी गलत। सड़क दुर्घटना में दो की मौत ।

   


भोपाल । मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा , नेशनल हाईवे मुंबई रोड पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक तरफ जहां इंदौर निवासी राजेंद्र साहू की मौत हुई वहीं दूसरी ओर जबलपुर में दो कारों की टक्कर में एक की मौत होने के साथ-साथ 3 अन्य लोग घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है । मरने वाले सड़क दुर्घटना में विश्वास केवट उम्र 28 वर्ष के साथ-साथ इंदौर से महाराष्ट्र सीमा अंतर्गत राजेंद्र साहू उम्र 38 वर्ष बताए गए हैं ।


करेरा एसडीएम अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर ।


शिवपुरी जिला अंतर्गत करेरा तहसील के एसडीएम मनोज गरवाल की आज दोपहर करेड़ा से शिवपुरी जाते हुए अज्ञात वाहन द्वारा हुई जबरदस्त टक्कर में गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है । हमारे शिवपुरी संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त दुर्घटना अमोला घाटी अर्थात शिवपुरी से 35 किलोमीटर पूर्व में हुई जिसमें एसडीएम सहित वाहन चालक संजीव साहू और गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के अनुसार लगभग 4 घंटे बाद उनकी हालत मैं लगातार सुधार बताया जा रहा है . 


हालत में लगातार सुधार । होश में,बात कर रहे हैं ।


शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती किए गए एसडीएम करेरा के विषय में दोपहर को जानकारी आई थी कि उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिए थे परंतु यह जानकारी गलत निकली । चिकित्सा अधिकारी के अनुसार उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी जिनका इलाज कर दिया गया है और उनको लगातार आराम है, वह होश में है ,एवं बात कर रहे हैं ।