अपनी तारीफ के साथ साथ , अपने नगर की तबाही याद है,,,, विधायक जी । सनद रहे...::1

    



ग्वालियर चंबल संभाग कार्यालय ।


   आप समझदार, पूर्व विधायक जी । राष्ट्रीय मीडिया संस्थान मूर्ख ।


हाल ही में पोहरी के पूर्व विधायक ने एक राष्ट्रीय मीडिया संस्थान द्वारा अपने समाचार पत्र में प्रकाशित एक विज्ञापन जो संलग्न प्रकाशित किए जा रहा है, विज्ञापन को लेकर ना केबल मीडिया संस्थान को ही मूर्ख ठहरा दिया उसके साथ साथ पूर्व विधायक महोदय ने सभी पत्रकारों को भी लापरवाह एवं निकम्मा घोषित कर दिया । इस घटनाक्रम की जानकारी राजधानी स्तर पर सभी मीडिया संस्थान को है। अब देखना यह है कि आगे आने वाले चुनाव में स्थानीय मीडिया अपनी मूर्खता निभाती है अथवा विधायक महोदय की समझदारी काम आती है ।


विधायक जी । आपको याद नहीं होगा ..तस्वीरों और सबूतों के साथ हम याद दिलाते रहेंगे।


हम पोहरी तहसील से जुड़े हुए लगभग 4 माह पूर्व एंटी माफिया अर्थात अतिक्रमण विरोधी अभियान की यादें समय-समय पर ताजा करते रहेंगे , क्योंकि आने वाले समय में पोहरी क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव है । सनद रहे । कार्यक्रम के अंतर्गत आज से प्रथम किस्त प्रारंभ की गई है । शायद पोहरी विधायक सुरेश राठ खेड़ा पोहरी की तबाही से जुड़े हुए शहर की तबाही के उन दृश्यों को भूल गए होंगे परंतु उन्हें उन दृश्यों को याद दिलाना बेहद आवश्यक है । एक विज्ञापन जो पिछले दिनों प्रकाशित किया गया था, उसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति संवेदनशीलता एवं भावनात्मक लगाव दिखाने की नौटंकी मात्र नौटंकी होती है , भावनात्मक लगाव तो उन्हें अपने नगर से भी नहीं रहा वरना हालात कब्रिस्तान तस्वीरों जैसे शायद 4 माह पहले पोहरी में दिखाई नहीं देते ।


हम लगातार धारावाहिक रूप से पोहरी तहसील और वहां के निलंबित विधायक से जुड़े हुए संवेदनशील विषयों को जनता के समक्ष सप्ताह में दो बार रखेंगे।


सनद रहे । कार्यक्रम पोहरी की जनता से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है । समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों के लिए आपका सहयोग भी आवश्यक है ।


आज पोहरी विधायक द्वारा जारी नाराजगी की तुलना हम उस तस्वीर के साथ करते हैं जो तस्वीर 4 माह पूर्व पहले की है । एक तरफ विज्ञापन से जुड़ी हुई भावनात्मक नौटंकी तो दूसरी तरफ पोहरी की जनता के प्रति नफरत एवं तबाही से जुड़ी हुई तस्वीरें।