भोपाल कार्यालय । ब्रेकिंग ।
मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात को कोरोनावायरस संक्रमित रेड जोन में आने वाली शराब की दुकानों को भी कल सुबह से प्रारंभ करने के आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अंतर्गत कहा गया है की संलग्न सूची के अनुसार भोपाल सहित इंदौर उज्जैन जबलपुर खंडवा बुरहानपुर एवं देवास आदि शहरों में शराब की दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जाए ।
आंशिक रूप से संचालन एवं केंद्र के नियमों का पालन करना होगा।
राज्य शासन द्वारा जारी उपरोक्त संबंध में पत्र में कहा गया है की शराब की दुकाने नगरी क्षेत्र में प्रारंभ की जाए परंतु आंशिक रूप से संचालन की इजाजत दी गई है । यह स्पष्ट कर देना होगा कि आंशिक रूप से संचालन का अर्थ सीमित समय जो भी राज्य शासन तय करता है उसके अनुसार दुकानों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के पालन अंतर्गत संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा । इस संबंध में आवश्यक निर्देशों की प्रति पुलिस प्रशासन को भी जारी कर दी गई है ।