भोपाल स्टेशन एयरपोर्ट की तरह तैयार । एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारियां। साफ-सफाई ,चाक-चौबंद व्यवस्थाएं ।

                      


                                                       भोपाल में 26 गाड़ियों का स्टॉपेज।

 

भोपाल कार्यालय ।

 

कल देर रात को जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गई, एवं 25 मई से उड़ानें शुरू करने की व्यवस्थाएं संबंधी आदेश जारी हुए वैसे ही मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण राज्यों में रेलवे स्टेशन सहित एयरपोर्ट की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं एवं सैनिटाइजेशन की ऐसी तस्वीरें सामने आई जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हूं और रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम दिखाई नहीं दे रहे। प्रदेश की राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन आज शाम की जो तस्वीरें दिखाई गई उसके अनुसार बेहद साफ सुथरा सैनिटाइज एवं सफाई में लगे कर्मचारी सहित स्टेशन पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्रेस में । दृश्य कुछ इस तरह का था मानो यह भोपाल का हबीबगंज अथवा भोपाल रेलवे स्टेशन ना होकर किसी अन्य देश का रेलवे स्टेशन हो । रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी पूरे जोश खरोश के साथ साफ सफाई करते हुए नजर आए और ऐसा लगा कि वह यात्रियों के स्वागत के लिए तत्पर हो ।

 

एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहली बार दिखा।

 

भोपाल का एयरपोर्ट राजा भोज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है । इसकी आज की तस्वीर जो सामने आई उसको देख कर ऐसा लगा जैसे भोपाल एयरपोर्ट नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट हो । साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन एवं 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होने के लिए सज धज कर तैयार एयरपोर्ट के कर्मचारी जोश खरोश के साथ एक बार फिर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दिए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार एयरपोर्ट पर सभी तरह की मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है । हर फ्लाइट के लगेज रूम से लेकर प्रत्येक सीट को सैनिटाइज किया जा रहा है एवं हर सीट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है । जानकारी के अनुसार भोपाल से लगभग एक दर्जन फ्लाइट घरेलू उड़ान के रूप में प्रारंभिक दौर में उड़ान उड़ान भरेंगे ।

 

भोपाल स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज ।

 

रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1 घंटे के अधिक समय में ही संबंधित ट्रेनों की बुकिंग 100% पूरी हो चुकी है । एवं वेटिंग भी लगातार जारी है । ट्रेनों का किराया सामान रखा गया है । भोपाल से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनों को प्रारंभिक दौर में स्टॉपेज दिया गया है । जिनमें कुशीनगर एक्सप्रेस कामायनी एक्सप्रेस भोपाल एक्सप्रेस पुष्पक एक्सप्रेस मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस सचखंड एक्सप्रेस गोवा एक्सप्रेस गोरखपुर एक्सप्रेस जनशताब्दी एक्सप्रेस तेलंगाना एक्सप्रेस दुरंतो एक्सप्रेस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एपीएसी एक्सप्रेस एवं दूरंतो एर्नाकुलम एक्सप्रेस शामिल है । जो गोरखपुर वाराणसी गोपाल लखनऊ हजरत निजामुद्दीन अमृतसर नई दिल्ली सिकंदराबाद से चलकर विशाखापट्टनम यशवंतपुर हैदराबाद निजामुद्दीन जबलपुर वास्कोडिगामा सहित मुंबई नांदेड़ एवं हुजूर साहब नांदेड सहित अन्य जगह पर रवाना होंगी ।