चीन से आया अब जानवरों की मौत का जहरीला वायरस । असम में हजारों सूअरों की मौत ।

                 


                         असम में 30 लाख सूअरों में फैल सकता है संक्रमण ।


                     3000 से अधिक सूअरों की मौत । सरकार मारेगी अब सूअरों को ।


विश्व पटल पर चीन द्वारा जाने अथवा अनजाने में फैलाए गया कोरोना वायरस संक्रमण जहां एक तरफ मानव जाति में हाहाकार मचा चुका है वहीं दूसरी ओर चाइना से असम की ओर एक और वायरस का जानवरों में आतंक पिछले 48 घंटे के दौरान असम से लगे हुए कई दिनों में गोवा हाटी एवं अन्य स्थानों पर पहुंच चुका है । अफ्रीकन स्वाइन फ्लू कहीं जाने वाले इस मामले में असम के साथ जिले प्रभावित बताए जा रहे हैं जहां पर 3000 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है । राज्य शासन असम सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जो सूअर इसमें इनफेक्टेड हुए हैं उन्हें बड़ी संख्या में मारा जा रहा है , ताकि अन्य शहरों में यह संक्रमण न फैल सके ।


चीन के शिजांग से शुरू हुआ था संक्रमण ।


अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मूलतः चीन से ही आया है एवं अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे हुए कुछ इलाकों में इसका असर पिछले 3 माह से दिखाई दे रहा था परंतु ग्रामीण स्तर पर इसकी जानकारी जैसे ही शहरी एवं संबंधित पशु चिकित्सा विभाग को प्राप्त हुई तब तक देर हो चुकी थी । अब असम में इस बात की निगरानी रखी जा रही है कि इस वायरस से संक्रमित हुए 3000 से अधिक सूअरों के बाद अब यह संक्रमण किस तेजी से फैलता है । फिलहाल सूअर को मारने का कार्यक्रम राज्य सरकार ने  तेजी के साथ प्रारंभ कर दिया है ।