धारावी सी शक्ल बदलता जन्नत सा भोपाल । पुराने भोपाल में हालात गंभीर ।

              


भोपाल । आज से 2 महीने पहले भोपाल जिस खूबसूरती के साथ खिलखिलाता ,अंगड़ाई लेता हुआ सुबह की खूबसूरती बिखेरते हुए चल पड़ता था, तालाबों के किनारे, टहलते हुए लोग, पक्षियों की आवाजें , खूबसूरत नजारे, बाजार कभी रोशन हुआ करते थे ।  आज खामोश, अजीब सा सन्नाटा समेटे , लगता है किसी की नजर सी लग गई । नजर भी ऐसी लगी की मौत की खामोशियां भरी चादर ने ग्रहण सा लगा दिया । आज भोपाल के हालत दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं , भोपाल की घनी आबादी वाली जन्नत और इस शहर की मूल पहचान अर्थात पुराना भोपाल आज रमजान के पवित्र महीने में ऐसी खामोशी ओढ़े है , जिसके अंदर डर के साथ-साथ सहमा हुआ बचपन सा दिखाई देता है । आज पुरानी भोपाल के हालात दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं ।


कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र जहांगीराबाद


राजधानी में जहांगीराबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र बनता दिख रहा है। यहां अब तक 91 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जहांगीराबाद संक्रमण के मामले में इंदौर के खजराना और मुंबई की धारावी बस्ती की याद दिला रहा है। अब तक धारावी में 250 पॉजिटिव हैं। खजराना में 110 से ज्यादा पॉजिटिव हैं। इसी कारण यहां युद्ध स्तर पर सैंपलिंग और स्क्रीनिंग शुरू की गई है। 30 टीमें उतारी हैं, जिन्होंने शनिवार को 1000 लोगों के सैंपल लिए।यहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। अब तक 2 हजार को संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए हैं। एक किलोमीटर के दायरे में अहीरपुरा में 22 और चर्च रोड पर 17 कोरोना पॉजिटिव हैं। यहीं के हाई लाइफ अपार्टमेंट में 5 से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले चुके हैं। यहां किराना दुकानदारांे के संपर्क में आने से भी पांच से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की बात पुष्ट हो चुकी है।  शनिवार को यहां 10 से ज्यादा टीमों ने 2 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की। शहर में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मरीज यहीं मिले हैं। इसकी मुख्य वजह क्वारेंटाइन सेंटर हज हाउस और ताजुल मस्जिद में ठहरे जमाती हैं। हज हाउस में 43 से ज्यादा पॉजिटिव जमाती आ चुके हैं, जबकि ताजुल मस्जिद में 6 से ज्यादा। इस इलाके में स्थिति गांधी मेडिकल कॉलेज के भी 5 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। जबकि गोयल ई स्टेट बिल्डिंग में 3 और खानूगांव में भी तीन केस पॉजिटिव आए हैं।


कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2811 


प्रदेश में शनिवार देर रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2811 पर पहुंच गई। इनमें 153 की मौत हो गई है। इंदौर में 1568 और भोपाल में 539 मरीज हैं। सोमवार से फेज-3 शुरू हो जाएगा। आगे कहां कैसी क्या स्थिति रहेगी, इसका पैमाना तय तय करने का जिम्मा राज्य सरकार ने कलेक्टरों को सौंप दिया है। कलेक्टर जिला स्तर पर स्थिति की समीक्षा करके देर शाम तक आदेश जारी करेंगे। इधर, भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि दोनों ही स्थानों पर सख्ती जारी रहेगी।