ग्वालियर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट ।
कभी-कभी ईश्वर ऐसा भी समय दिखाता है , समय व्यक्ति का भले ही खराब हो परंतु वह उस खराब समय अर्थात काल को भी एक तरफ करते हुए व्यक्ति की जान बचाता है । ऐसा ही एक वाकया आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए करेरा के एसडीएम के मामले में सामने आया , करेरा एसडीएम आज दोपहर को एक भयानक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए एवं उन्हें शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया , कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला चिकित्सालय में पहुंच गए और कुछ ही समय बाद डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार आता रहा , वह होश में भी आ चुके थे और बातचीत भी करते रहे । परंतु देर शाम को उन्हें कुछ मेडिकल जांच हेतु शिवपुरी से ग्वालियर रेफर किया गया ।
ग्वालियर जाते समय एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त ।
कुछ आवश्यक मेडिकल जांच कराने हेतु जैसे ही एंबुलेंस शिवपुरी से निकली 100 किलोमीटर दूर ग्वालियर के समीप पहुंचते हीएंबुलेंस भी पलट गई जिसमें करेरा एसडीएम सवार थे । परंतु ईश्वर की ऐसी कृपा रही कि सभी एंबुलेंस में उपस्थित स्टाफ एवं अन्य लोग एक बार फिर से सुरक्षित बच गए । इस घटना को लेकर प्रदेश भर में ईश्वर के चमत्कार पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार फिलहाल एसडीएम करेरा के पीछे पोहरी एसडीएम की गाड़ी चल रही थी जिसमें पोहरी की एसडीएम पल्लवी वैद्य मौजूद थी । तुरंत प्रभाव दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एक बार फिर से ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।