घमासान । यू टर्न । वापस बयान । पिक्चर अभी बाकी है......


भोपाल । मध्यप्रदेश में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच आपस में खिंची तलवार , विश्वास अविश्वास के बीच धोखेबाजी की चरम पराकाष्ठा , और मामला देर रात तक जैसे ही हाईकमान तक पहुंचा, देर रात को ही एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यू टर्न लेते हुए मीडिया  पर आरोप लगा दिया कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया , मैंने पूर्व मुख्यमंत्री पर सीधे-सीधे आरोप नहीं लगाया ,मेरे आरोप का अर्थ गलत तरीके से समझा गया । आरोप लगाने का वाक्य अनौपचारिक था परंतु ऐसा भी नहीं था । कुल मिलाकर अंत में मीडिया को गिरते हुए , मीडिया को ही आरोपित करते हुए,, यू टर्न लेते हुए ,,बयान वापस हो गया । 


मीडिया पर ही निशाना ,  अनवरत परंपरा ।


वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री हमेशा से ही मीडिया के दुश्मन ही साबित रहे , फिर भी मीडिया कर्मी एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जब उनसे कल मिलने पहुंचा और उनके सम्मान स्वरूप सामान्य चर्चा करता रहा तो इसी चर्चा में उन्होंने स्पष्ट चर्चा करते हुए कहा । और कहां कुछ ऐसा जो सच था जिसकी रिकॉर्डिंग है । राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चैनल ने इसका कवरेज किया है । परंतु मीडिया को यूटर्न लेते समय नेता हमेशा निशाना बना लेते हैं । इतिहास साक्षी है ऐसा हमेशा होता रहता है या कहना होगा प्रतिदिन होता है । फिर रात को भी वही हुआ , ... वही गिने-चुने शब्द .. बहराल मीडिया कर्मियों को क्या लेना देना ? वीडियो करनी हमेशा इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं . लेकिन कुल मिलाकर दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच अब तलवार खींच चुकी हैं ,कहने के लिए कुछ भी हो ,और दिखाने के लिए कुछ भी ।


पिक्चर ,,,,,अभी बाकी है.....


मध्यप्रदेश में दो मुख्यमंत्रियों के बीच क्या हो रहा है? यह किसी से छुपा नहीं है , दोनों ही ग्रुप के कार्यकर्ता  अथवा दोनों ही ग्रुप के नेता, सबको मालूम है और सब कुछ मालूम है । सबकुछ सार्वजनिक हो चुका है । अब चाहे एकतरफा यू-टर्न लिया जाए अथवा दो तरफा लड़ाई को आत्म सम्मान से जोड़ते हुए लंबा खींचा जाए  ,  कुल मिलाकर आने वाले समय में उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिलने वाला है ,घाटा कहीं से कुछ भी नहीं । कुल मिलाकर आने वाला समय दिखाएगा की पिक्चर अभी बाकी है    :::।