ब्रेकिंग। ग्वालियर से रवि विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट।
ग्वालियर से लगभग 30 किलोमीटर पहले घाटीगांव के समीप सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित 4 साल के छोटे बच्चे की मौत हो गई है । सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर लग जाने के कारण हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है । फिलहाल उस ट्रक की तलाश की जा रही है जिसने इस घटना को अंजाम दिया । अज्ञात वाहन घटनास्थल से गायब हो चुका है ।
दंपत्ति गमी में शामिल होने जा रहा था
जानकारी के अनुसार जिन दंपतियों को अज्ञात वाहन ने आज सुबह कुचलकर मार दिया वह अपने रिश्तेदार के किसी गमी कार्यक्रम मैं शामिल होने जा रहा था,
- एबी रोड पर सिरसा घाटी के पास हुई घटना,
- 25 वर्षीय देवेंद्र गुर्जर पत्नी कांता और 4 साल के बेटे सत्येंद्र की मौके पर मौत,
- घाटीगांव थाना क्षेत्र की घटना,
- शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा जा रहा था देवेंद्र,
- पत्नी और बेटे के साथ गमी में शामिल होने जा रहा था,
- महाराजपुरा का रहने वाला था परिवार,