भोपाल । ग्वालियर अंचल के रहने वाले एवं व्यवहार से सज्जन एवं व्यावहारिक कहे जाने वाले पूर्व संभाग आयुक्त ग्वालियर बीएम शर्मा को रिटायरमेंट के कई वर्षों बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर संविदा के अनुसार नियुक्ति दे दी गई है । जानकारी के अनुसार बीएम शर्मा ग्वालियर संभाग में संभाग आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे इस बीच में कई बार उन्हें चंबल का भी दायित्व मिला। मूल रूप से इसी संभाग के रहने वाले बीएम शर्मा ने ग्वालियर में संभागायुक्त रहते हुए संभाग की राजनीति को बहुत ही बेहतर तरीके से एवं व्यवहारिक तरीके से निभाया था । उनके कार्यकाल को सफलतम प्रशासनिक कार्य काल कहा गया था ।
डॉ कोमल सिंह के बाद दूसरे अधिकारी पहुंचे मुख्यमंत्री कार्यालय ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में स्वर्गीय डॉक्टर कोमल सिंह के बाद बीएम शर्मा दूसरे वह अधिकारी हैं जो रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय संविदा के पद पर पदस्थ हुए हैं । जानकारी के अनुसार स्वर्गीय कोमल सिंह जी ग्वालियर संभाग में संभाग आयुक्त के पद पर रहते हुए बेहद सफल संभागायुक्त माने जाते थे । एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में डॉक्टर कोमल सिंह रिटायरमेंट के बाद 4 साल के लगभग पदस्थ रहे। परंतु एक दिन उन्हें ब्रेन हेमरेज होने के बाद मुंबई भर्ती कराया गया उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्तमान कार्यकाल में बीएम शर्मा ग्वालियर संभाग से ही दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है ।