भोपाल कार्यालय से विशेष रिपोर्ट ।
राष्ट्रीय स्तर पर महामारी के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे गंभीर नतीजे भुगतने वाले इंदौर मैं हालात अभी भी बेहद गंभीर बने हुए हैं । इंदौर का नाम एक तरफ जहां पिछले 5 दिनों से राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों की खातिरदारी से चर्चित हुआ है , वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे के अंतराल में इंदौर से आने वाले एक वीडियो ने जिहादी मानसिकता वाले जमाती शक्ल को बेनकाब कर दिया है । पिछले 5 दिनों से इंदौर से जो तस्वीरें मजदूरों की खातिरदारी में 10 किलोमीटर तक हाईवे रोड पर चारों तरफ प्रशंसा , और तारीफें बटोर रही थी , अचानक इसी बीच में आई एक बदसूरत तस्वीर राष्ट्रीय स्तर पर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर 6 साल के एक बच्चे में यह जिहादी तहजीब आखिर आई कैसे ?
6 साल का बच्चा बोला - हम मोदी को मारेंगे ।
सुर्खियों में बने इस वीडियो के मामले में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में पिछले 15 दिनों से संक्रमित जमातीओ के संपर्क में आए हुए कुछ मुस्लिम समाज के लोग भर्ती थे । जो 10 मई को ठीक हो गए और उन्हें 13 मई को वहां से डिस्चार्ज होना था, डिस्चार्ज होने के मौके पर खुशनुमा माहौल के बीच स्थानीय पूर्व भाजपा विधायक राजेश सोनकर सहित हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मैनेजमेंट एवं ठीक हुए मरीज अस्पताल के गेट के बाहर खड़े हुए थे, जिनकी हौसला अफजाई के लिए वहां सभी लोग पहुंच चुके थे । एक तरफ जहां तालियां बजाकर स्वागत किया जा रहा था , एवं मेडिकल स्टाफ सहित सभी के स्वागत में बातचीत की जा रही थी । वहीं दूसरी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तबलीगी जमात से जुड़े हुए परिजनों के 6 वर्ष के बेटे ने उद्घोष के साथ जिहादी तरीके से नारा लगाया , जो संबंधित वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है , हम मोदी को मारेंगे ....। इस मौके पर अस्पताल का स्टाफ, मैनेजमेंट, पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेश सोनकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वहाँ मौजूद थे। जिस वक़्त सभी लोग सभी ताली बजाकर संक्रमण मुक्त हुए लोगों का हौसला बढ़ा रहे थे तभी उस परिवार के एक 6 साल के बच्चे ने जोर से नारा लगाते हुए कहा कि हम मोदी को मारेंगे। जैसे ही यह आवाज एवं रिकॉर्डिंग कर रहे लोगों ने इन शब्दों को सुना तो वह चौक गए । चारों तरफ सन्नाटा का माहौल छा गया। बच्चे की आवाज को डांट फटकार के साथ बंद कर दिया गया । परंतु तब तक यह आवाज रिकॉर्ड हो चुकी थी और वीडियो भी धीरे-धीरे इंदौर की आबोहवा में फैल गया ।
मेडिकल स्टाफ एवं पूर्व भाजपा विधायक ने समझाया । परिजन हंसते रहे, मुस्कुराते रहे ...
भाजपा नेता राजेश सोनकर ने बच्चे के मुँह से ये बात सुनकर उसे और उसके परिवार को समझाने का भी प्रयास किया कि इस प्रकार की दुर्भावना गलत है। राजेश सोनकर ने कहा कि मोदी सरकार और राज्य सरकार मिल-जुलकर महामारी से लड़ाई में समाज के हर वर्ग को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। ऐसे में समुदाय विशेष के लोगों का यह व्यवहार दुखद है। परंतु इस संबंध में उपस्थित सभी लोग जो डिस्चार्ज होकर बाहर निकले थे वह मेडिकल स्टाफ की बातों हंसते और मुस्कुराते रहें , उन्होंनेेेेे उस बच्चेेे को यह समझाने की कोशिश नहीं की की,, इन शब्दों का मतलब क्या है ? जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस प्रशासन इस वीडियो को स्वीकार करता हैै परंतु 6 साल के बच्चे के विरुद्ध कोई कार्रवाई करना संभव नहीं था ।
सबसे अधिक बदनाम और संक्रमित हैं जमाती समर्थक । इंदौर में किए पुलिस, मेडिकल टीम पर कई हमले । राष्ट्रीय स्तर तक बदनाम हुआ इंदौर ।
इंदौर शहर की आबोहवा एवं संस्कृति को पिछले 3 महीने के अंदर राष्ट्रीय स्तर तक भस्म करने वाले एवं मेडिकल टीम सहित पुलिसकर्मियों पर हमला करने के नाम से बदनाम मुस्लिम समुदाय के इन उपद्रवियों ने इंदौर की शान और आन को ऐसा धब्बा लगाया है जिसको धोना आसान नहीं होगा । हालांकि हमलावर सभी लोग जेल में है और लगभग सभी पॉजिटिव हो चुके हैं । जानकारी के अनुसार इंदौर में जमातीओ के संपर्क में आए मुस्लिम समाज के अधिकांश लोग कुल संक्रमित संख्या में 80 से 90% तक माने जाते हैं। परंतु इसके बाद भी इस तरह की जेहादी प्रवृत्ति सेवा भाव एवं इंदौर के संस्कारों को लगातार दूषित कर रही है। स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल टीम से चर्चा जब इस मामले में की गई तो उन्होंने बताया कि हम कुछ नहीं कर सकते । उनका यही व्यवहार है और लगातार वह यही हरकतें करते रहते हैं । पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है। मेडिकल टीम सेवा भाव के साथ बिना किसी भेदभाव के उन्हीं लोगों की सेवा में लगी हुई है जो उन्हें मारने के लिए दौड़ते हैं अथवा उन पर हमला करते हैं ।