UP-MP-बिहार में सड़क हादसों में गई 16 मजदूरों की जान
- कोरोना और लॉकडाउन के कारण पलायन कर रहे मजदूरों के साथ तीन प्रदेशों में बड़े हादसे हुए हैं. मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात 60 से अधिक मजदूरों की बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बस ने मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई है. बिहार में भी दो मजदूरों की मौत हुई है.
- पिछले 15 दिनों से लगातार मजदूरों की मौत के मामले में दर्दनाक हादसे एवं सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में मध्य प्रदेश के अंदर यह पांचवा हादसा है । जिसमें सुबह-सुबह नींद के झोंके में महाराष्ट्र से आ रहे एक कंटेनर जिसमें 60 से 70 मजदूर सवार थे जो उत्तर प्रदेश जा रहे थे , अचानक पलट जाने से 8 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है बकाया फेस मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है । घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन सहित राजनीतिक दल एवं समाजसेवी मजदूरों के इलाज में एवं संबंधित सहायता में जुट गई है । घायलों के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई , स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं एवं मजदूरी करने के लिए विगत कई वर्षों से महाराष्ट्र में मिलों में काम कर रहे थे । सभी मजदूर कल सुबह महाराष्ट्र कि किसी शहर से इस कंटेनर में भर कर निकले थे । रात को 2:30 बजे के लगभग कंटेनर ड्राइवर ने नींद के झोंके में उपरोक्त कंटेनर एवं बस की आमने-सामने से टक्कर हुई । एवं नींद में सो रहे एवं झोंके में रहे मजदूर दम घुटने के कारण मौके पर ही मर गए ।
- कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरे थे श्रमिक
- जो कंटेनर दुर्घटना ग्रस्त हुआ उसमें 60 से ज्यादा मजदूर भरे थे. घर लौटने की मजबूरी में ये लोग इसमें ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे. कंटेनर के अंदर दम घोंटू माहौल था.टक्कर होते ही कंटेनर का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ.पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. 7 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. बाकी घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.सभी को गुना ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानवरों की तरह कंटेनर में भरे 8 मजदूरों की मौत, 50 से अधिक घायल । गुना में हुआ हादसा । इलाज जारी ।