विशेष रिपोर्ट भोपाल कार्यालय से ।
मध्यप्रदेश में आज शिवपुरी शहर के बीचों-बीच प्रदेश सहित भारतवर्ष में बिक रही जहरीली कोल्ड ड्रिंक मा जा से 1 महीने के अंदर तीसरी मौत हो गई। जबकि मृतक की पुत्री जिसने भी माजा कोल्ड्रिंक को पिया था अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है । जानकारी के अनुसार इससे पहले 1 महीने के अंदर पंजाब पंजाब के जालंधर जिले में खुशवंत सिंह उम्र 29 वर्ष की मौत एवं हिमाचल के मंडी शहर से राजेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष की मौत हो चुकी है। इन दोनों की मौत माजा कोल्ड ड्रिंक पीने से ही हुई ।
रात को खरीदी सुबह पी , और खून की उल्टियां होने लगी । बेटी भी हुई गंभीर ।
इस गंभीर मामले में हमारे शिवपुरी संवाददाता राधेश्याम सोनी के अनुसार माजा कोल्ड्रिंक कल शनिवार को मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष ने अस्पताल चौराहा स्थित एक दुकान से खरीदी थी और खरीद कर इसे अपने घर ले गया था । घर पहुंचने के बाद उसने उसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दी और सुबह अपनी बेटी के साथ बैठ कर पीने लगा। दोनों बाप बेटी ने आधी आधी बोतल कोल्ड्रिंक को जैसे ही पिया वैसे ही मनोज सोनी को खून की उल्टियां होने लगी वहीं दूसरी और उसकी बेटी भी तड़पते हुए उल्टियां करने लगी । इस स्थिति में आज 11:00 बजे के लगभग रविवार को जैसे ही गंभीर स्थिति में मनोज सोनी को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक मनोज सोनी की मौत हो चुकी थी वहीं दूसरी और उसकी बेटी सोनिया उम्र लगभग 10 वर्ष गंभीर रूप से बीमार होकर जिला चिकित्सालय में भर्ती हो चुकी थी । खबर लिखे जाने तक इस मामले में किस दुकान से कोल्ड ड्रिंक की माझा बोतल खरीदी गई इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है ।
कोको कोला कंपनी के हैं माजा सहित कई उत्पाद।
मल्टीनेशनल कंपनी के रूप में विख्यात भारतवर्ष ही नहीं विश्व भर में अपने उत्पादों के लिए प्रसिद्ध कोको कोला कंपनी के उत्पाद कोल्ड ड्रिंक के रूप में लगभग आधा दर्जन से अधिक वर्षभर विश्व में बेचे जाते हैं । इन उत्पादों में कोको कोला ,लिम्का,माउंटेन ड्यू एवं माजा आदि शामिल है । करोड़ों अरबों में विक्रय होने वाले इन उत्पादों की बिक्री भारतवर्ष में रिकॉर्ड है। परंतु पिछले कई सालों से इन उत्पादों के अंदर कभी छिपकली एवं कवि जहरीला पदार्थ सहित अमानक स्तर की कोल्ड ड्रिंक संबंधित फूड विभाग द्वारा जप्त की गई है। इन उत्पादों को पीने से कई बार मौत भी हो चुकी हैं । परंतु किसी भी तरह की कार्रवाई कठोर स्तर पर प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है जिसके परिणाम स्वरुप भारतवर्ष में इनको पीने से कई लोगों की प्रतिवर्ष मौत होती है ।
1 वर्ष से अधिक पुरानी हो सकती है कोल्ड ड्रिंक।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी तक लोक डाउन के कारण कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई ठप पड़ी हुई थी । एवं कोल्ड ड्रिंक की लगभग सभी पुरानी भूत ने जो 1 वर्षों से अधिक पुरानी थी एवं दुकानों में फ्रिज के अंदर भरी पड़ी हुई थी। उनमें एक बार से पुराना ही पेय पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है । इस संबंध में हमारे संवाददाता ने एक कोल्ड्रिंक विक्रय करने वाले दुकानदार से जानकारी ली तो उसने बताया कि नया माल स्टॉक में मध्य प्रदेश भर में है परंतु लोग डाउन के कारण सप्लाई नहीं हो पाया इसलिए पुराने माल अर्थात 1 वर्ष पुरानी पेय पदार्थ को ही दुकानदार बेच रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में लगभग 50 करोड़ से अधिक का कोल्ड ड्रिंक विभिन्न जिलों में गोदामों में भरा हुआ पड़ा है । जिस की सप्लाई लोक डाउन होने के कारण नहीं हो पाई है ।