जहरीली शराब से 4 ग्रामीणों की मौत के मामले में सहा.आबकारी आयुक्त रतलाम जगदीश राठी निलंबित ।

 



भोपाल। ब्रेकिंग।


लगभग 7 दिवस अंतराल में रतलाम में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की हुई मौत के मामले में रतलाम के सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी को मध्य प्रदेश सरकार राज शासन द्वारा मामले का दोषी मानते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


जहरीली शराब बिक्री एवं चार मौतों के मामले में हुआ निलंबन ।


अभी-अभी मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी इस संबंध में आदेश अंतर्गत जगदीश राठी को लॉक डाउन अवधि के दौरान रतलाम में अवैध शराब विक्रय के मामले में लापरवाही बरतना एवं चार ग्रामीणों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो जाने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा जगदीश राठी के विरुद्ध अनुशंसा राज्य शासन एवं वाणिज्य कर विभाग मध्यप्रदेश शासन को की गई थी । इसके पश्चात आज शाम को जगदीश राठी का निलंबन कर दिया गया । निलंबन अवधि में उन्हें उज्जैन कार्यालय में अटैच किया गया है ।


कई बार निलंबित जेल भी जा चुके हैं राठी ।


रतलाम में पदस्थ एवं हाल ही में निलंबित किए गए सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी का निलंबन पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले वह कई बार भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए गए एवं वह जेल की यात्रा भी कर चुके हैं । 1 महीने से अधिक जेल की हवा खा चुके जगदीश राठी को निलंबन से बाहर ही नहीं किया गया था बरन उन्हें एक बार फिर से मलाईदार पद पर पदस्थ कर दिया गया था । विवादास्पद भ्रष्ट एवं जेल की हवा खा चुके जगदीश राठी के निलंबन को लेकर शासन स्तर पर मामला 7 दिन के लगभग लंबित बना रहा ।