जमात न होती तो लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत न होती --- मुख्तार अब्बास नकवी


 ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने तबलीगी जमात को लेकर जमकर हमले किए.



  • नकवी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो जमात को जस्टिफाई कर रहे हैं

  • नकवी ने कहा कि जमात के गुनाह से पूरे मुस्लिमों को नहीं जोड़ा जाए


कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात का मामला सामने न आता तो कोरोना के लिए लॉकडाउन को तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.


समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.


तबलीगी जमात प्रकरण पर नकवी ने कहा कि किसी एक संस्था या किसी एक व्यक्ति के गुनाह के लिए पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उस संस्था ने जो भी आपराधिक लापरवाही या अपराध किया, उसकी ज्यादातर मुसलमानों ने खुलकर निंदा की और कार्रवाई करने की मांग की है. इसलिए किसी एक संस्था के गुनाह को पूरे कौम के गुनाह के रूप में नहीं देख सकतनकवी ने कहा कि हालांकि, तबलीगी जमात का मामले न आया होता तो लॉकडाउन को दूसरे और तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पढ़ती. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो तबलीगी जमात को जस्टिफाई करने और सांप्रदायिक तड़का देने में जुटे हैं. इसके बावजूद 95 फीसदी हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे के मदद कर रहे हैं.