ग्वालियर में 10 दिवस के अंदर 50 लाख से अधिक की जहरीली शराब जप्त ।
ग्वालियर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में कंजरो की बस्ती का अवैध कारोबार ।
ग्वालियर -चंबल से अरविंद तोमर की रिपोर्ट ।
मध्य प्रदेश में लोक डाउन के दौरान अवैध शराब विक्रय का कारोबार लगातार उजागर होता जा रहा है, लेकिन सबसे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण मामला यह है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें तो अधिकांश जिलों में आबकारी विभाग के स्थान पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता ही सामने आ रही है । इसका अर्थ साफ-साफ लगाया जा सकता है ,कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार से विभाग के वरिष्ठ अपसर किस स्तर तक जुड़े हुए होंगे । इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर संभाग में दिखाई देता है जहां पिछले 1 साल से इस तरह के अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए भंडार विभाग को दिखाई नहीं दिए परंतु पिछले 10 दिनों के अंदर अवैध शराब जिस तरह से जमीन उगलती जा रही है , उसके चलते इतना साफ है कि विभाग ने अपेक्षित कार्रवाई इतने गंभीर विषय पर कभी नहीं की ।
जमीन के अंदर तालाब नुमा जहरीली शराब के बंकर ।
ग्वालियर में पिछले 10 दिनों के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए इलाकों में जहां पर विशेष रूप से कंजर और अन्य समाज जो शराब की तस्करी जहरीली शराब से जुड़े होकर बरसों से करता रहा है , संबंध ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम लगातार छापे डाल रही है । पिछले 10 दिनों के अंतराल में यह चौथा छापा था जिसमें अवैध जहरीली शराब का ऐसा भंडार जप्त किया गया , जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि शराब बनाने वाले माफियाओं ने लोगों की जिंदगी छीनने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी । जहरीली शराब बनाने वाले इन माफियाओं ने जमीन के अंदर ऐसा शराब का तालाब बनाया था जिसे बंकर की तरह ऊपर से ढक दिया गया था , दूर से देखने पर जमीन की सतह सीधी सीधी दिखाई दे रही थी । परंतु जैसे ही आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के अनुसार सतर्कता को रखते हुए इस स्थान पर छापा डाला तो लाखों रुपए की अवैध शराब कच्ची स्थिति में तालाब की शक्ल में दिखाई दी ।
सहायक आबकारी आयुक्त की अनवरत कार्रवाई ।
पिछले 10 दिनों के अंतराल में सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा द्वारा की गई अनवरत कार्रवाई के सिलसिले में आज जो बड़ी कार्रवाई की गई उसमें निम्नानुसार सामग्री मौके से जप्त की गई , जप्त हुई सामग्री एवं जहरीली शराब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह शराब जिस तरीके से बन रही थी और अवैध रूप से सप्लाई हो रही थी अगर गरीब मजदूरों के हाथ में पहुंच जाए थी, तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था । सहायक आबकारी आयुक्त सन्दीप शर्मा द्वारा जिले में लगातार की जा रही कार्यवाहियों की कड़ी में आज मोहनपुर मुरार ग्वालियर में कंजरों के डेरो पर की गई इस एव पिछले वित्तीय वर्ष की पूरे सम्भाग की सबसे बडी कार्यवाही में आज दिनांक को 50000 kg गुड़ लाहनकीमत बीस लाख रुपये।2 4000 लोटर हाथ भट्टी मदिरा कीमत बारह लाख रुपये।3 1000 kg ,गुड़ 4 200 ,ड्रम 5 10 ,खेंचु पंप,6 5 बड़ी भट्टियों और लाखों रुपये की बिना जली लकडी (वन विभाग को सूचित) भी मौके पर मिली। कार्यवाहो में नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी हेमन्त भारद्वाज प्रभारी अमीन खान, मनीष द्विवेदी,निधि गुप्ता,अपर्णा विश्वकर्मा,सपना यादव
प्रधान आरक्षक शिवनन्दन शर्मा,खेमराज मोदी,मणिराज सेन,राजेन्द्र पाठक ,अरविंद श्रीवास्तव,सिलावट,सुरेश सरल,आर सी शर्मा, आरक्षक शुशील करगैया,छबिराज कदम,उत्तम,पंकज शर्मा,राजेन्द्र अहिरवार, जय भदौरिया,सुनील सिंह,शिवराज गुर्जर,रामप्रकाश शाक्य,सुरेंद्र सोलंकी एव अनुबंधित वाहन चालक भी मौजूद थे ।