कांग्रेस को मिटाना है, मिटा देना । लेकिन अभी गद्दारों को हरा देना । तुमने ही मिटाया है ... और कितना मिटाओगे...। अपनों का भविष्य बनाया... और कितना खाओगे.....

                                                              



  •  दिग्विजय की अपील के बाद ,,, विरोधियों का जवाब... 


 तुमने ही मिटाया है ,और कितना मिटाओगे.                                                                         अपनों का भविष्य बनाया,और कितना खाओगे


 

भोपाल कार्यालय से विशेष रिपोर्ट ।

 

तुमने ही कांग्रेस को मिटाया और कितना मिटाओगे । भड़के निलंबित विधायक ।

 

मध्यप्रदेश में अभी मंत्रिमंडल गठन को लेकर बादल साफ साफ दिखाई नहीं दे रहे वहीं दूसरी ओर बागी एवं निलंबित विधायक हतोत्साहित एवं मुरझाए दिखाई दे रहे हैं । ऐसी स्थिति में सामने खड़े हुए उप चुनाव की दस्तक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रारंभिक रूप से की जा रही तैयारियों के साथ-साथ बयान बाजिया एक तरफ जहां भाजपा के लिए सर दर्द बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ निलंबित विधायकों के लिए भी आक्रोष की स्थिति पैदा कर रही है । जैसे ही कमलनाथ अथवा दिग्विजय सिंह कोई बयान देते हैं वैसे ही निलंबित विधायक आग बबूला उठते हैं । आज सुबह दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पेज के माध्यम से जिस तरह निलंबित विधायकों को गद्दार कहते हुए सजा देने के लिए जनता से अपील जारी की वैसे ही बागी एवं निलंबित विधायक भड़क उठे । उन्होंने दिग्विजय सिंह के विरुद्ध आक्रोशित एवं अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा ।

तुमने ही कांग्रेस को मिटाया है और कितना मिटाओगे । अपने लोगों और अपने बेटे का भविष्य बनाया है, तुम कभी कांग्रेस के नहीं रहे अपने भाई के नहीं रहे । तुम्हारे सामने एकमात्र सीधा सीधा जीवन का टारगेट है ,,,, पैसा पैसा पैसा । इसके अलावा और कुछ नहीं ।

 

दिग्विजय की अपील। इस चुनाव में इनको हरा दो ।अगले चुनाव में कांग्रेस को भले ही मिटा दो।

 

आज दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जैसे ही जनता के समक्ष अपील करते हुए लिखा कि आप किसी भी तरह इन गद्दारों को हर आइए, भले ही आपको कांग्रेश को मिटाना है । अगले चुनाव में मिटा देना । परंतु इस चुनाव में सीधे-सीधे संदेश देना होगा कि विधायकों की इस तरह खरीद-फरोख्त प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी । मध्यप्रदेश में साफ-सुथरी सियासत के लिए इनका हारना दिया जरूरी है भाजपा एवं कांग्रेश के दोनों ही कार्यकर्ता मध्यप्रदेश में एक नई राजनीतिक इमारत लिखने की तैयारी करें । एवं इन गद्दारों को सबक सिखाएं । इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि आपको अगर कांग्रेसी पसंद नहीं है तो अगले चुनाव में हरा देना । परंतु इस चुनाव में इन को हराना बेहद आवश्यक है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की यह अपील कई पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों के पल्ले से बाहर हो गई , क्योंकि जिस तरह की अपील की गई है उसमें दोनों तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं । अपील में ऐसा लग रहा है कि दिग्विजय सिंह स्वयं कांग्रेस को हराने की बात कर रहे हैं । अब इन अर्थों के पीछे तो कांग्रेश के नेतृत्व का चिंतन और मनन होता रहेगा । 

 

भड़के बागी । बंटाधार थे, और हैं ,और रहेंगे ।

 

दिग्विजय सिंह की आज फेसबुक पर अपील के जवाब में भड़के हुए कांग्रे से निलंबित 22 विधायक जिनमें कई पूर्व मंत्री रह चुके हैं इस कदर भड़के कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए ना केवल होने बंटाधार कहा बरन उन्हें कांग्रेश का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए, भाजपा द्वारा घोषित किए गए बंटाधार का समर्थन करते हुए उन्हें बंटाधार साबित कर दिया। बागियों के अनुसार कांग्रेश की मध्यप्रदेश में वापसी भारतीय जनता पार्टी का विरोध एवं व्यक्तिगत रूप से सभी चुनकर आए विधायकों की जीत थी । जिसमें दिग्विजय सिंह का कहीं से कहीं तक कोई जमीनी उपयोग नहीं था । परंतु सरकार आने के बाद उन्होंने सरकार को ही कैप्चर कर लिया और कमलनाथ जैसे सीधे-साधे व्यक्ति पर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक राजनीति रखते हुए हावी हो गए । 1 साल से अधिक समय तक उन्होंने अपने समर्थक मंत्रियों के साथ जमकर पैसा कमाया । एवं केवल और केवल अपने पुत्र को एवं अपने समर्थकों को आगे बढ़ाया वह अपने भाई के नहीं हुए तो कांग्रेस के क्या होंगे ? 

 

भाजपा बोली । बागी नहीं ,हमारे अपने हैं ।

 

दिग्विजय सिंह द्वारा जारी किए गए आज फेसबुक पेज के माध्यम से संदेश को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से इसे हमेशा की तरह हास्यास्पद बताते हुए कहा कि बंटाधार हैं बंटाधार करते ही हैं , जितना भाजपा इन्हें जानती है उतना ही कांग्रेश की सरकार से त्रस्त 22 विधायक भी इन्हें अच्छे से जानते हैं । मध्य प्रदेश की जनता ने कभी भी गंभीरता से नहीं लेती । अब देखना है कि कांग्रेसी ने कब तक गंभीरता से लेती है । भाजपा पदाधिकारियों से पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा ने कहा कि सम्मानीय विधायकों को भले ही निलंबित कर दिया गया है परंतु वह अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आज  भी करते हैं , इसलिए उनके विरुद्ध इस तरह की अपमानजनक भाषा उचित नहीं है । सभी निलंबित विधायक वर्तमान में हमारी सरकार में कुछ मंत्री हैं एवं हमारे ही कार्यकर्ता एवं हमारे अपने हैं । मंत्रिमंडल में सम्मानजनक स्थान देकर हम उन्हें नहीं वरन भाजपा की सरकार को सम्मानित करेंगे । और यह सरकार अपना समय पूरा कर आगामी सरकार भी भाजपा की होगी ।