कश्मीर में इमरजेंसी मुठभेड़ । देर रात से चल रही है घनी आबादी मै मुठभेड़।
       


       

                            बदली हुई रणनीति के साथ सीआरपीएफ पहला कदम ।

 

नई दिल्ली। कश्मीर में लगभग 15 वर्ष पूर्व जब हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायखू मारा गया था तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फौज द्वारा यह संदेश दे दिया गया था कि अब आने वाले समय में कश्मीर की स्थितियों को देखते हुए जो भी एनकाउंटर किया जाएगा उसे बेहद गोपनीय रखा जाएगा। आतंकवादी का नाम और उसकी बॉडी को भी उसके परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा । देर रात को जो मुठभेड़ चालू हुई है , एवं उसका जो तरीका है उसको देखते हुए ऐसा ही प्रतीत होता है कि अब भारतीय फौजी ने अपनी रणनीति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आतंकवादी विरोधी रणनीति में तब्दील कर लिया है । जानकारी के अनुसार रात को लगभग 2:00 बजे प्रारंभ हुई इस घनी आबादी वाली मुठभेड़ में आसपास के 20 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया है एवं घाटी में सभी इंटरनेट सुविधाएं तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है ।

 

पहली बार हुई बदली रणनीति के साथ मुठभेड़।

 

जम्मू कश्मीर क्षेत्र से जो जानकारी प्राप्त काल हो रही है उसके अनुसार देर रात को शुरू हुई मुठभेड़ संभवत भारत के इतिहास में पहली ऐसी मुठभेड़ होगी जिसे बेहद गोपनीय तरीके से एवं सभी संसाधनों को बंद करते हुए किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में मारे गए आतंकवादियों के पश्चात सीआरपीएफ के डीजीपी द्वारा ली गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे संकेत 15 दिवस पूर्व दे दिए गए थे। इन्हीं संकेतों की रणनीति के रूप में रात को शुरू हुई है मुठभेड़ कारगर सिद्ध होती हुई दिखाई दे रही है । संबंधित विषय में केवल केंद्रीय गृह मंत्रालय को जानकारी दी गई है एवं उपरोक्त विषय में सेना के ट्विटर अकाउंट से भी जानकारी आ रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा जारी इस मुठभेड़ की जानकारी सुबह तक परिणाम के रूप में सामने नहीं आ सकती बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी जारी है।

 

रविवार को आतंकी ताहिर अहमद भट मारा गया था 

 

इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने देर रात घनी आबादी वाले इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने कुछ घरों को घेर लिया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले, रविवार को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ताहिर अहमद भट मारा गया था। 11 दिन पहले मारे गए रियाज नाइकू के बाद ये दूसरा बड़ा एनकाउंटर था।रविवार सुबह 7 बजे के करीब एक घर के अंदर छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद 5 घंटे चली मुठभेड़ में ताहिर मारा गया था।