कॉलेज ,मैरिज गार्डन, होटल एवं प्राइवेट अस्पतालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी । रेड जोन भोपाल में भविष्य की तैयारियां शुरू ।

 


भोपाल । भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती हुई भयावह स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर नए निर्देश जारी करते हुए आने वाले 15 दिनों की तैयारियां प्रारंभिक रूप से करने की व्यवस्था कर ली है । राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार भोपाल में जिस तरह संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश में यह संख्या 4000 के लगभग पहुंच चली है । उसको देखते हुए प्रशासन अब स्थानीय स्तर पर अपनी रणनीति में भी बदलाव करते हुए कार्य कर रहा है ।


प्राइवेट होटल , मैरिज गार्डन एवं प्राइवेट अस्पताल सहित कॉलेजों को बनाया जाएगा सेंटर ।


स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन के निर्देशों से अब आने वाले 15 दिनों की तैयारियों के बीच राज्य शासन , स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य करते हुए अपने क्वॉरेंटाइन सेंटर बढ़ाने के विषय में रणनीति बनाने के लिए लगभग तैयार है । इस संबंध में भोपाल की कमिश्नर कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं जिनके अंतर्गत भोपाल के प्राइवेट होटल मैरिज गार्डन एवं प्राइवेट अस्पताल सहित कॉलेजों को सेंटर में तब्दील किया जाएगा ; इसके साथ साथ संबंध सेंटरों में बेड एवं वेंटिलेटर के अलावा आईसीयू किस तरह स्थापित की जाए इसकी संबंध में लगातार मीटिंग जारी है। शहर में अब तक 810 पॉजिटिव मरीज मिले चुके हैं। जून-जुलाई में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका के बीच 10 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिहाज से इंतजाम जुटा लिए हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों आदि में 10 हजार से ज्यादा बेड, 1 हजार आईसीयू बेड और 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन बेड की संख्या 2700 तक बढ़ाई जा सकती है। क्वारैंटाइन के लिए सारे गेस्ट हाउस, 100 मैरिज गार्डन, आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में इंतजाम हैं।  हमीदिया एम्स पीपुल्स, महावीर, आरकेडीएफ, एलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेके अस्पताल) 250 से ज्यादा नर्सिंग होम्स एलएन मेडिकल कॉलेज और जेके अस्पताल, सभी निजी अस्पताल को आइसोलेशन और आईसीयू के बेड आरक्षित रखने के निर्देश हैं। एडवांस मेडिकल कॉलेज रेलवे अस्पताल आदि।


मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी ।


एम्स भोपाल समेत प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या 7 हो जाएगी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और चिरायु मेडिकल कॉलेज के साथ इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को एक सप्ताह पहले से ही प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज की मंजूरी मिल गई थी।