कोरोनावायरस । आने वाले 15 दिन होंगे .. भयावह हालात के गवाही। प्रदेश भर में एक लाख के लगभग संक्रमण फैलने की आशंका ।


                                                     

                       प्रदेश के 52 में से 50 जिलों में पहुंचा कोरोना ।आपात कालीन फंड की तैयारी के आदेश । 

 

             14 सो करोड़ के फंड की व्यवस्था । 18 लाख बेड सीट। 50 लाख परीक्षण दस्ताने सहित करोड़ों की खरीदी

 

विशेष रिपोर्ट ।

 

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थितियां लगातार बढ़ती ही जा रही है पिछले 70 दिनों के अंदर यह आंकड़ा प्रदेश भर में 6000 को पार कर चुका है । वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 50 जिलों में यह संक्रमण पहुंच चुका है । यह परिस्थिति तो 70 दिनों के अंदर की है परंतु आने वाली परिस्थिति इससे भयावह शक्ल की होंगी । जो प्रदेश के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी । ऐसी भयावह परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है । इन परिस्थितियों के विषय में संकेत लगभग 10 दिवस पूर्व प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस द्वारा दे दिए गए थे जिसमें कहा गया था कि मध्य प्रदेश में जून एवं जुलाई तक यह आंकड़ा 6000 से बढ़कर एक लाख तक पहुंच सकता है ।आज फिर से राज्य प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है की आने वाला जून एवं जुलाई का महीना बेहद संघर्ष एवं चुनौतीपूर्ण होगा ।

 

1400 करोड़ फंड के अलावा आपात फंड की इजाजत ।

 

प्रदेशभर में कोरोनावायरस संक्रमण आने वाले 1 महीने के अंदर जिस तरह खेलेगा उसकी स्पीड को रोक पाना संभवत विश्व शक्ति अमेरिका के समक्ष भी इसका हल मौजूद नहीं था । अमेरिकी वैज्ञानिकों अनुसार जो स्थितियां वहां पर आई थी वही स्थिति में अब भारत सहित भारतवर्ष के कई राज्य चुनौती के साथ तत्पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं । आने वाला एक महीना बेहद संघर्षपूर्ण एवं मानव सभ्यता के लिए कष्टकारी होगा । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में प्रतिदिन बैठक की जा रही है । एवं जून-जुलाई के संभावित प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से निपटने के लिए 14 सौ करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की गई है । इस फंड के अतिरिक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल से जुड़े हुए उस फंड को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है जिस फंड का उपयोग खनिज फंड के रूप में सुरक्षित रखा जाता है । इस मामले में स्थानीय प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 18 लाख बेड खरीदने के साथ-साथ लाख बेडशीट खरीदने के साथ-साथ 50 लाख परीक्षण करने वाले दस्ताने भी खरीदे जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त समस्त मेडिकल सुविधाओं से जुड़ी हुई पीपीटी किट ऑक्सीजन मास्क आदि सामान खरीदने के लिए भी 19 मई को समस्त जिलों को स्वतंत्र कर दिया गया है । मध्यप्रदेश में जितने भी प्राइवेट एवं सरकारी आईसीयू सेंटर है उनको भी अलर्ट पर रखा गया है ।

 

कुल मिलाकर । घर पर रहें ,,सुरक्षित रहें ।

 

मध्य प्रदेश सरकार सहित भारत सरकार ने भी इस बात पर विशेष जोर दिया है कि अब कोरोनावायरस संक्रमण संपूर्ण भारतवर्ष में अपने शिखर की स्थितियों में है । अब इस संक्रमण से मानव जाति को बचाने के लिए केवल मानव जाति की समझदारी ही काम आएगी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार यही नारा दिया है कि घर में रहे और सुरक्षित रहें । इसी अनुसरण के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आने वाली विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए घर में रहना ही उचित है और उसी अनुसार सरकार ने लॉक डाउन की स्थिति एवं परिस्थिति को देखते हुए रेड जोन संक्रमण की स्त्रियों को दृष्टिगत रखते हुए बढ़ाए गए हैं ।

 

प्रदेश के सभी शहर काजीओं की अपील । परिवार के साथ घर में मनाए ईद ।

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुसार एवं भारतवर्ष सहित देश के लगभग सभी राज्यों में मुस्लिम समाज की ओर से शहर का जिओ की से यह घोषणा कर दी गई है कि इस महामारी के दौर में सभी मुस्लिम भाई ईद का पर्व अपने अपने परिवार के साथ अपने अपने घरों में मनाए । मध्यप्रदेश में भी लगभग सभी जिलों में शहर काजी यों की तरफ से यह अपील जारी की जा चुकी है । पूरे मध्यप्रदेश में ईद की तैयारियां चल रही है और ईद रविवार या सोमवार को मनाई जा सकती है । वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईद की नमाज पढ़ने हेतु घर की हिदायत देते हुए मुस्लिम धर्मावलंबियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस महामारी से बचने के लिए हमें गले भी नहीं लगना और घर से बाहर भी नहीं निकलना है । मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार अगर हम जिंदा बसते हैं तो ही ईद मना सकते हैं इसलिए जिंदा बचने की कोशिश करना है । इस संबंध में अपील जारी भोपाल मस्जिद कमेटी के चेयरमैन मौलाना अब्दुल हफीज खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, नायब काजी शहर सैयद बाबर हुसैन नदवी, नायक मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी, नायक मुफ्ती जसीम दाद खान जामई, मोतहमिम यासिर अराफात ने शिरकत की। बैठक में तय किया गया कि सभी मुस्लिम भाई ईद की नमाज घर पर अता करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर ही खुशियां बांटे।