लोगों को रोजी-रोटी से जोड़ना होगी प्राथमिकता । मुख्यमंत्री का लॉक डाउन 4.0 !

 



भोपाल कार्यालय I 


 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से हुई चर्चा में स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉक 4.0 का पालन मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत किए जाएगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार मध्यप्रदेश  मैं अब लोगों को रोजी-रोटी के लिए निकलने की सुविधा देना आवश्यक हो गया है। मुख्यमंत्री के अनुसार महामारी के इस दौर में सबसे बड़ी चुनौती अब रोजी-रोटी से जुड़ी हुई है।


संक्रमित जॉन के हिसाब से सुविधाएं ।


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट संकेत दिया कि मध्यप्रदेश में अब लॉक डाउन 4.0 का पालन संक्रमित जॉन के हिसाब से करना होगा । अर्थात मध्य प्रदेश के जितने भी जिलों में रेड जोन की स्थितियां है , वहां पर व्यापारिक गतिविधियों में छूट नहीं दी जाएगी । वहीं दूसरी ओर ग्रीन जोन एवं ऑरेंज जोन में स्थितियां स्थानीय प्रशासन की मंशा के अनुसार संचालित करने हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अधिकृत किया जाएगा । इस स्थिति में व्यापारिक गतिविधियां एवं कारखानों में उपस्थिति 50% के अंदर रहेगी । कुल मिलाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से संकेत दे दिए हैं कि रेड जोन में प्रशासनिक  शक्ति बराबर लागू रहेगी ।


मजदूरों के हित में प्रयास जारी हैं ।


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मजदूरों का सड़कों पर आना दुर्भाग्यपूर्ण है परंतु हमारा प्रयास है कि हम उन्हें सड़कों पर ही रोक कर प्रदेश शासन द्वारा तय की गई बसों से संबंधित राज्यों की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे । मध्यप्रदेश में किसी भी मजदूर को भूखों मरने नहीं दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख से अधिक मजदूर अर्थात अप्रवासी श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से मध्य प्रदेश से अपने-अपने गंतव्य तक जा चुके हैं, एवं लाखों की संख्या में मध्य प्रदेश राज्य मैं भी आ चुके है । इस मामले में केंद्र सरकार का प्रयास सराहनीय है और हम उसका पालन कर रहे हैं । इसके बाद भी अप्रवासी मजदूर बढ़ाकर पैदल यात्रा कर रहे हैं जिन को रोककर गंतव्य तक पहुंचा नहीं हम लगातार कोशिश कर रहे हैं इसके साथ साथ संगठन एवं समाजसेवी संगठन भी इस कार्य में मदद कर रहे हैं ।