बीते कुछ दिनों से ये कहा जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर सकती है. इस पर इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति ने बड़ी बात कही है
लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने वाली है,लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाए जाने की चर्चा होने लगी है. इस आशंका के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर एन नारायणमूर्ति ने बड़ा बयान दिया है. नारायणमूर्ति ने कहा कि अगर लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रहता है, तो कोरोना वायरस की बजाए अधिकतर मौतें भूख से होंगी. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को प्रैक्टिकल तरीके से सोचने की सलाह दी.
लंबे समय तक झेलने में सक्षम नहीं
नारायणमूर्ति मूर्ति ने कहा, ''हमें समझना होगा कि भारत लंबे समय तक लॉकडाउन की स्थिति को झेलने में सक्षम नहीं है. अगर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाता है, तो एक वक्त ऐसा आएगा, जब कोरोना से ज्यादा मौतें भूख की वजह से होंगी.'' नारायणमूर्ति ने कहा कि भारत में हर साल 90 लाख लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से होती है. अगर आप 90 लाख लोगों की मौत की तुलना पिछले दो महीने में हुई मौतों से करेंगे, तो पाएंगे यह घबराने वाली स्थिति नहीं है. हमें इस वायरस को सामान्य स्थिति की तरह स्वीकार करना होगा.
बड़े तबके ने अपनी आजीविका खो दी।
नारायणमूर्ति के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से देश के एक बहुत बड़े तबके ने अपनी आजीविका खो दी है. अगर लॉकडाउन जारी रहता है, तो और लोग अपनी आजीविका खो देंगे. मूर्ति ने भारत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की रफ्तार पर भी सवाल खड़े किए. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय स्टार्टअप और उद्यमियों को टेस्टिंग के अलावा वैक्सीन बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी.कोरोना की वजह से देश के कारोबार और उद्योग जगत को भारी चोट पड़ रही है. आगे बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका बनी हुई है. इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने कहा कि यदि कारोबार और उद्योग जगत को सपोर्ट नहीं किया गया तो आगे चलकर नौकरियां बचाना मुश्किल होगा और सामाजिक रूप से स्थिति विकट हो जाएगी.
छोटी कंपनियों के सामने ज्यादा मुश्किल
टीवीएस समूह के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, 'बड़े ग्रुप में सैलरी कट या नौकरी में छंटनी की संभावना कम है, लेकिन टियर टू कंपनियों के लिए यह मजबूरी होगी. बात सिर्फ कंपनियों को बचाने की नहीं है, इससे करोड़ों लोगों की नौकरियां जुड़ी हैं, यह नहीं बचाई गईं तो सामाजिक रूप से बड़ी विकट स्थिति हो जाएगी.