भोपाल कार्यालय । भारतवर्ष में कोरोना वायरस संक्रमण एक तरफ महामारी के रूप में आम आदमी के लिए जिंदगी और मौत के बीच की रस्साकशी लेकर सामने आया है । वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे खुशनसीब भी हैं जिन्हें अचानक कुछ ऐसा मिल गया है ,लगा उन्हें इस वायरस ने उन्हें नई जिंदगी दे दी है । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है । कई वर्षों पहले पहले छतरपुर जिले के एक गांव में रहने वाला आदिवासी युवक अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध मजदूरी करने के लिए घर से चला गया। कुछ दिनों बाद गांव में एक नर कंकाल मिला , गांव के लोगों ने युवक के पिता को बताया कि उसका बेटा अब मर चुका है और पिता ने अपने बेटे का नर कंकाल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया । परंतु 7 दिवस पूर्व उक्त युवक लॉक डाउन के चलते अपने गांव वापस जब पहुंचा तो उसके माता-पिता उसको पहचान तो गए परंतु आश्चर्य की सीमा नहीं रही । जिस बेटे का अंतिम संस्कार हो चुका था आज मैं सामने खड़ा था इससे बढ़कर बूढ़े पिता के सामने कोई खुशी नहीं थी। लॉक डाउन के कारण गरीबी और भुखमरी झेल रहे मजदूर अब अपने गांव की ओर वापस चल पड़े हैं और इसी रास्ते में छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव का यह मामला सामने आया है ।
क्या है संपूर्ण मामला ।
डिलारी गांव में एक युवक उदय आदिवासी अपने घर पहुंचा तो लोग हक्के-बक्के रह गए. जो पिता अपने बेटे को मरा समझकर अंतिम संस्कार कर चुका था वह अचानक सामने जिंदा खड़ा था.इस युवक को पुलिस के पास ले जाकर पिता ने जो हकीकत बताई, उससे अब पुलिस भी हैरान है. तीन साल पहले अपने परिवार से नाराज होकर उदय हरियाणा के गुरुग्राम चला गया और वहां एक फैक्ट्री में काम करता रहा. लॉकडाउन हुआ तो वह घर वापस आया. मामले में बिजावर एसडीओपी सीताराम अवाश्या का कहना है कि जिस युवक को मरा हुआ समझा जा रहा था, वह वापिस जिंदा हो गया तो परिजनों ने जिस कंकाल का अंतिम संस्कार किया था, आखिर वह किसका था? अब पुलिस बंद कर चुकी फाइलों को फिर से खोलने जा रही है.
नर कंकाल किसका था ? अब फाइल खुलेंगे ।
एक तरफ जब आदिवासी युवक वापस आ चुका है तो कई साल पहले जिस नर कंकाल का अंतिम संस्कार बेटे को समझकर एक पिता ने किया था। बैनर कंकाल आकर किसका था इस बात को लेकर पुलिस हैरान और परेशान है परंतु पुरानी फाइलों की तलाश जा रही है। मृत घोषित और अंतिम संस्कार किए हुए युवक का वापस छतरपुर जिले के गांव में आना जिले के लोगों के लिए कोलू हल का विषय बन गया है इस मामले को लेकर छतरपुर जिले में हर तरफ चर्चा का माहौल है ।