मजदूरों की सूची हमें दे, दें शिवराज जी । कमलनाथ के बयान पर भाजपा ने मजाक उड़ाया । सूची पर ही अटके हो ।

  अरविंद तोमर की रिपोर्ट ।   


भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक पत्र लिखकर प्रदेश के मजदूरों के लिए उचित सुविधाओं के माध्यम से उन्हें मध्य प्रदेश वापस बुलाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा किराया देने की घोषणा का पालन करते हुए मजदूरों की सूची मांगने की बात की है ताकि उन्हें किराया दिया जा सके । ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांग्रेश की मुखिया सोनिया गांधी ने इस बात का ऐलान किया था कि मजदूरों को किराया स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं संगठन की ओर से दिया जाए ।


24 घंटे कांग्रेस में रहा जोश अब हुआ ठंडा ।


राष्ट्रीय स्तर पर अचानक चर्चाओं में सोनिया गांधी जी उस समय आ गई थी जब उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि प्रदेश में अथवा संबंधित प्रदेशों में मजदूरों को किराए का पैसा अगर राज्य सरकार नहीं दे पा रही है तो उसे संबंधित राज्य एवं जिले के कांग्रेसी पदाधिकारियों द्वारा किराया दिलाया जाए । सोनिया गांधी की इस घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेसमें अचानक जोश पैदा हो गया और सुर्खियां बटोरने की चाह में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया । परंतु 4 दिवस के अंदर ही यह मामला अब शांत नजर आने लगा है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार लगातार मजदूरों को वापस लाने के लिए तत्व एवं तैयार है एवं हजारों मजदूर मध्यप्रदेश में वापस आ रहे हैं  । ऐसी स्थिति में कांग्रेस को कुछ नहीं सूझा और उसका जोश ठंडा हो गया ।


कमलनाथ ने शिवराज से मांगी सूची ।


मध्यप्रदेश में जब से सोनिया गांधी ने घोषणा की है तब से लगभग 5000 से अधिक मजदूर प्रदेश में विभिन्न रेलवे माध्यम से आ चुके हैं एवं 20 से 25000 मजदूर मध्य प्रदेश से होकर अन्य प्रदेशों की ओर  निकल चुके हैं । ऐसी स्थिति में अभी तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मात्र सूची मांगने पर ही अटक गए हैं । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बाहरी राज्यों और प्रदेश के कई शहरों में बेरोजगार हुए मजदूरों से घर जाने का रेल और बस ऑपरेटर्स द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार मजदूरों को घर पहुंचाने का समुचित प्रबंध करे और यदि वह असमर्थ है तो सूची हमे प्रदान करे। हम उनका समुचित प्रबंध करेंगे। नाथ ने कहा कि चूंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पहले स्पष्ट कर चुकी है कि भारतवासी कोई भी मजदूर जो मुसीबत में फंसा है उसका किराया राज्यों की कांग्रेस इकाई वहन करेंगी। इसी के चलते यदि सरकार मजदूरों का किराया नहीं दे पा रही है तो सूची कांग्रेस को उपलब्ध कराए, ताकि पार्टी उन्हें घरों तक पहुंचाने का प्रबंध कर सके। नाथ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मप्र का कोई भी व्यक्ति जो प्रदेश में आना चाहता है अथवा अन्य प्रदेशों का मध्यप्रदेश में रुका व्यक्ति अपने घर तक पहुंचना चाहता है। ऐसे व्यक्तियों की शासन द्वारा एकत्रित की गई सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें।