प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तरफ जहां पुराने भोपाल में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 810 से बढ़कर 900 हो गया वहीं दूसरी और 24 घंटे के अंदर राहत वाली खबर भी आई इसी इलाके से विगत 10 से 15 दिनों में भर्ती किए गए अस्पताल में इलाज करा रहे 39 कोर्णाक संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ होने वाले मरीजों में छोटे बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 8 साल बताई जाती है । 70 वर्षीय मुन्ने खां के स्वस्थ होकर बाहर आने पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका स्वागत किया और उनके डिस्चार्ज होने पर मिठाई बाटी । करुणा संक्रमित मरीजों में डिस्चार्ज होने वाली सबसे अधिक मरीज चिरायु अस्पताल से सामने आ रहे हैं जहां के इलाज को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की है ।
डिस्चार्ज होने के साथ-साथ बढ़ता आंकड़ा ।
एक तरफ जहां मरीज स्वस्थ होकर वापस घर की ओर लौट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजधानी के पुराने भोपाल में मंगलवारा एवं इतवारा अंतर्गत मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन बेहद सतर्क होने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है ।शहर में मरीजों का आंकड़ा 810 से बढ़कर 900 हो गया है। अकेले जहांगीराबाद में 203 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की ड्यूटी में लगे प्रशासन के दो पटवारी संक्रमित हो गए हैं। बैरागढ़ एसडीएम, तहसीलदार समेत 20 लोग दोनों पटवारियों के संपर्क में रहे हैं, लेकिन अभी तक इनको क्वारेंटाइन नहीं किया गया है और न ही एसडीएम दफ्तर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नए मरीजांे में एक आईपीएस अफसर के घर पर तैनात पुलिसकर्मी और मिसरोद और ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। नए मरीजों में प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां पर अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 220 पर पहुंच गई है। इस इलाके में सबसे ज्यादा मरीज चर्च रोड, अहिरपुरा और जिंसी में मिले हैं।
39 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
राजधानी में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को फिर से राहत वाली खबर आई है। आज भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 39 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने वाले मरीजों में 32 भोपाल, 4 अफ्रीका और 3 रायसेन के मरीज शामिल हैं। भोपाल में अब तक 900 कोरोना संक्रमितों में 531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ठीक होने वालों में ऐशबाग के 70 वर्षीय मुन्ने खान, जहांगीराबाद की 3 साल की मासूम लाइबा बानो और उमरावदूल्हा मस्जिद की 5 साल की हनिया आतिफ भी शामिल हैं।भोपाल में अब तक 900 कोरोना संक्रमितों में 531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ,स्वस्थ होने वालों में मंडीदीप की छात्रा सहित 4 लोग, टिफिन सेंटर संचालक की बहू, मां और छह साल की बच्ची शामिल हैं।