निजामुद्दीन मरकज से लौटे , स्वस्थ 17 विदेशी जमाती 14 दिन के लिए जेल गए ।

                             


भोपाल ।  विगत 2 महीने पहले राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित निजामुद्दीन की मरकज से लौटे एवं भोपाल में अपने आप को छुपाते हुए संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार 17 विदेशी जमाती  को कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया गया ।


संक्रमण फैलाने का आरोप ।


इस मामले में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में 2 महीने पूर्व कोरोनावायरस के संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार 17 विदेशी जमातियों को गुपचुप तरीके से भोपाल में आकर धर्म प्रचार करना एवं संक्रमण को छुपाने के आरोप में 9 जमातियों के ऊपर तलैया थाने और 8 जमातियों के ऊपर मंगलवारा थाने में लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज था। जानकारी के अनुसार उक्त सभी जमाती कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे । उसके बाद उनका इलाज भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था जहां से स्वस्थ होने के बाद उन्हें चार दिवस अतिरिक्त जैसे ही पूर्ण हुए , पुराने भोपाल पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के बाद पुणे कल दोपहर जिला न्यायालय में पेश किया गया , न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।


विदेशी जमातियों को पुरानी जेल भेजने के आदेश। 


 जमातियों को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया गया था। मामले की सुनवाई न्यायाधीश आशीष परसाई ने की। गुरुवार दोपहर 17 जमातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन से कोर्ट लाया गया। जमातियों को कोर्ट के अंदर ले जाने की जगह कोर्ट के बाहर ही न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई की और 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। विदेशी जमातियों को पुरानी जेल ले जाया गया है।