पोस्टमार्टम के नाम पर, भाजपा महामंत्री की टीआई को धमकी । गाली -गलौच। भाजपाई सत्ता का नशा । ऑडियो वायरल तो स्वागत के लिए पहुंचे भाजपा नेता..

 


ग्वालियर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट ।


   



https://youtu.be/2_fIbPJgDAg


ग्वालियर । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आए हुए अभी 3 महीने भी नहीं हुए हैं परंतु इसका असर कई जगह साफ साफ दिखाई दे रहा है, सरकारी अफसरों के साथ बदतमीजी धमकी एवं गाली-गलौच के इस ऑडियो में संगठन के स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों को सामने ला दिया है । चाल चरित्र और चेहरे के संस्कार अब भारतीय जनता पार्टी में कम से कम संगठन के स्तर पर तो देखे नहीं जा सकते । कुछ दिनों पहले कांग्रेस से निलंबित हुए पोहरी जिला शिवपुरी के विधायक सुरेश रातखेड़ा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें पूर्व विधायक महोदय एसडीओपी स्तर के अधिकारी को धमका रहे थे । वही आज ग्वालियर के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें बाय माधव गंज थाने के टीआई को ना केवल धमका रहे हैं वरन उन्हें मां की गाली भी दे रहे हैं । इस संबंध में ऑडियो वायरल होने के बाद लगभग 2 घंटे के अंदर ही भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने दल बल के साथ माधव गंज थाने पहुंच गए और वहां जाकर संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ का माल्यार्पण एवं सत्कार किया . भाजपा पदाधिकारी के अनुसार मामला सुलझा लिया गया ..


महिला के पोस्टमार्टम से जुड़ा मामला ।


भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर महामंत्री कमल मखीजानी इस ऑडियो में प्रशांत यादव टीआई माधवगंज से चर्चा कर रहे हैं और चर्चा में वह कहते हैं कि जिस महिला का आप पोस्टमार्टम करने जा रहे हैं उस महिला का पोस्टमार्टम ना करवाएं क्योंकि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है .. टीआई माधवगंज प्रशांत यादव दूसरी तरफ से कहते हैं कि भाई साहब पोस्टमार्टम तो करना ही पड़ेगा क्योंकि जब महिला गिरी है तो उसके पास से वाहन तेजी से निकला है जिसके कारण उसकी मौत हुई है इसलिए इन परिस्थितियों में पोस्टमार्टम कराना बेहद आवश्यक है. टीआई माधवगंज को वार्तालाप के दौरान कमल मखीजानी धमकी देते हुए कहते हैं कि मैं आपको देख लूंगा उसके बाद उन्हें मां की गाली देते हैं । मां की गाली सुनते ही टीआई महोदय गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि मां की गाली में नहीं सुनूंगा आप जो भी हैं बनी रहे आप जहां हैं मैं वहीं आ जाता हूं । कुल मिलाकर वायरल ऑडियो ने यह साबित कर दिया कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी कितने दबाव में काम कर रहे हैं । एवं भाजपा के पदाधिकारियों का उनके प्रति क्या रवैया है ।


जो जान जोखिम में डाले हैं ,उनका अपमान ।


सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मुस्तैदी के साथ पुलिस एवं डॉक्टरों की टीम लोगों की जान बचाने के लिए तत्पर एवं तैयार है और अपनी जान जोखिम में डाल चुकी है । मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह के नेता उनका सम्मान ना करते हुए उन्हें मां-बहन की गालियां दे रही है । इस शर्मसार घटना को लेकर जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया मामले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित मीडिया प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों को बल्लभ भवन समाचार पत्र द्वारा दी गई तो सभी ने इस घटना की निंदा की ।