भोपाल कार्यालय ।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक तरफ जा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लॉक डाउन की परिस्थितियों एवं गंभीरता की स्थितियों के बाद लगातार लगभग सभी जिलों में फसलें खरीद की जा रही है , वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश के किसानों के लिए लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित बीमा राशि उनके सीधे खातों में दोपहर बाद तक पहुंच जाएगी ।
लगभग 30 हजार करोड़ 14 लाख किसान ।
मध्य प्रदेश के किसानों की बीमा राशि जो फसलों से संबंधित है सरकार ने रवि और खरीफ दोनों फसलों की उपरोक्त राशि को अलग-अलग देने का कार्यक्रम बनाया है , मध्यप्रदेश में रवि की फसलों की खरीद की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है एवं बंपर फसल आने की स्थिति में लगातार खरीदी की जा रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही पूर्व में 22 100 करोड़ों की राशि तो फसलों से संबंधित कि बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान हो चुका है । प्रीमियम भुगतान होने के पश्चात किसानों को फसल बीमा की राशि लगभग 30,000 करोड आज 14 लाख किसानों के खाते में दोपहर बाद ऑनलाइन भुगतान कर दिया जाएगा , इस संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुसार 8,33,171 किसानों को रवि फसल की बीमा राशि के रूप में 1000, 60 करो रुपए का भुगतान किया जाएगा ।