प्रदेश के 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत । हादसों का सप्ताह । मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री ने की संवेदना व्यक्त ।


 


 भोपाल ब्रेकिंग ।


मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र से लगे हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से शहडोल एवं उमरिया एवं आसपास के रहने वाले औरंगाबाद के समीप कल्याण स्टेशन के पास रेल की पटरी पर सो रहे 16 मजदूरों की मालगाड़ी से कट कर दर्दनाक मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार 16 प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश जा रहे थे , घटना उस समय हुई जब मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो गए , मजदूरों की संख्या 20 से अधिक बताई जाती है परंतु 16 मजदूर मालगाड़ी से कटने के कारण मौके पर ही मौत के आगोश में समा गए ।


हादसों का सप्ताह । कोरोना साथ साथ ।


अभी 24 घंटे ही नहीं बीते थे ,विशाखापट्टनम से आई हुई तस्वीरें और वहां हुई भयावह मौत को दिल से ही लोग नहीं उतर पाए थे कि सुबह तड़के उसी तरह जैसे कल का समय था । आज एक बार फिर से भयानक मौत के हादसे ने झकझोर कर रख दिया । कल विशाखापट्टनम गैस हादसे की तस्वीरें अभी धूमिल भी नहीं हो पाई थी वहां मौत का आंकड़ा भी एक दर्जन को पार कर चुका है ।और आज सुबह एक साथ मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों की मौत ने फिर से दिल दहला कर रख दिया। वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस संक्रमण से मौतों का सिलसिला भी नहीं रुक रहा, कल देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 200 के पार था ।


श्रमिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की घोषणा ।


जैसे इस घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्राप्त हुई वैसे ही प्रदेश सरकार की ओर से उन्होंने ट्वीट करते हुए ऐलान किया कि मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं जो वहां मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों की हर संभव मदद करेगी । इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को पांच-पांच ₹ ,मुआवजा दिया जाएगा । वहीं दूसरी ओर इस मामले में जानकारी मिलते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर गहरी गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं उन्होंने दुख जताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत कर हर संभव सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है । वहीं दूसरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को पांच ₹5 लाख का ऐलान किया है ।


मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल और उमरिया के । मामले की जांच के आदेश ।


रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड़ सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था, बचाने की कोशिश भी की, पर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।मजदूर जालना की एसआरजे स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। औरंगाबाद से गुरुवार को मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ट्रेन रवाना हुई थी। इसी वजह से जालना से ये मजदूर औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। रेलवे ट्रैक के बगल में 40 किमी चलने के बाद वे करमाड के करीब थककर पटरी पर ही सो गए। औरंगाबाद ग्रामीण एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया, ‘‘हादसे में 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में 2 और ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। बचे 4 अन्य लोगों से बातचीत की जा रही है।’’ मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल और उमरिया के बताए जा रहे हैं।