अंग्रेजी ,देसीशराब, भांग दुकानों की नई व्यवस्था
मध्य प्रदेश मैं आज से अंग्रेजी एवं देसी सहित भांग की दुकान खुल जाएंगी । प्रदेश सरकार ने 24 घंटेे पूर्व लिए फैसले मैं 5 मई से शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया है , वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शराब ठेकेदारों ने शरााब की दुकानों को बंद करने के विषय में शासन को धमकाया है ।
इस तरह से ही रहेगी नई व्यवस्था ।
राज्य शासन ने प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मदिरा एवं भांग दुकानों के संचालन की जोनवार वर्गीकृत जिलों में नई व्यवस्था 5 मई से लागू की है।नई व्यवस्था के मुताबिक प्रदेश में रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में मदिरा एवं भांग की समस्त दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिलों जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़(खण्डवा), देवास एवं ग्वालियर जिलों के मुख्यालय की शहरी क्षेत्रों की दुकानों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की मदिरा एवं भांग की दुकानें संचालित की जाएंगी। ऑरेंज जोन के अंतर्गत आने वाले खरगौन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिन्दवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिण्डौरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना एवं रीवा के कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर शेष मदिरा एवं भांग दुकानें संचालित की जाएंगी। ग्रीन जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की सभी मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।सभी लायसेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकानों पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एसओपी और दो गज की दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें।
कांग्रेस की आबकारी नीति को भोग रहे हैं ।
मध्यप्रदेश में शराब बिक्री का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीधा सीधा जवाब देते हुए कहा गया है की तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने विशेष रूप से श्रीमान बंटाधार के कारण जो आबकारी नीति प्रदेश में लागू की गई , उसके कारण आने वाले समय में हमें अत्यधिक परेशानी आने वाली है । परंतु संक्रमण के इस काल में हम उसे भोग रहे हैं , भारतीय जनता पार्टी की ओर से युवा नेता राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया में शिवराज सरकार को बदनाम कर रही है वह अपनी गिरेबान में झांक कर देख ले कांग्रेसी सरकार में जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है सभी जगह शराब की दुकानों को खोल दिया गया है । प्रदेश में राजस्व की अपनी महत्ता है ।
मंदिर ,मस्जिद बंद है , राशन बंद । शराब चालू ।
मध्यप्रदेश में शराब बिक्री के मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा सरकार को गिरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोनावायरस को लेकर मंदिर मस्जिद बंद है और गरीबों के लिए राशन तक नहीं मिल पा रहा, वहीं दूसरी ओर शराब को चालू किया जा रहा है । पीसी शर्मा के अनुसार शराब बकरे का निर्णय बेहद गलत है,
कांग्रेस का विरोध,कांग्रेस की नीति ,दो मुही बात ।
प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज जो बयान जारी करते हुए कहा की आबकारी नीति के अंतर्गत सरकार ने शराब विक्रय का निर्णय गलत तरीके से लिया है, वही हकीकत यह है वर्तमान आबकारी नीति कांगरे सरकार की ही देन है । उन्होंनेेे पत्रकारों के हित में मदद देने की बात भी कही , ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार में जो आबकारी नीति वर्तमान में चल रही है ,उसे कांगरे सरकार मैं ही लागू किया था । इसके अलावा जितना पत्रकारों का शोषण कांग्रेस की सरकार में विशेष रूप से कमलनाथ जी के रहते हुए हुआ है उतना शोषण मध्यप्रदेश के पिछले 25 वर्षों में कभी नहीं हुआ । परंतु अब जबकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है तब पीसी शर्मा के द्वारा एक तरफ जहां पत्रकारों के हितार्थ बात की जा रही है वहीं दूसरी और उसी आबकारी नीति का विरोध किया जा रहा है जो कांग्रेस ने लागू की है ।