प्रदेश में शराब पहुंची शबाब पर । महिलाएं भी पीछे नहीं । रंगीनियत जारी है........


भोपाल । एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदार एवं राज्य शासन आमने-सामने हैं, दोनों ही हाईकोर्ट की शरण में पहुंच चुके हैं । हाईकोर्ट ने सरकार को 2 हफ्ते में जवाब देने के लिए आदेश किए हैं । परंतु कल बुधवार को राज्य शासन एवं शराब ठेकेदारों की आपस में हुए समझौते के बाद शराब की दुकान में प्रदेश भर में खोल दी गई । उसके बाद क्या था लोगों ने इस कारोबार को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया, सड़कों पर तमाशा हुआ। शराब शबाब बन कर सड़कों पर दिखाई दी । महिलाएं भी पीछे नहीं रही,  उन्होंने भी इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । एक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में केवल बुधवार को लगभग 100 करोड़ से अधिक की शराब विकी ।


खजुराहो में महिलाओं ने लाइन में लगकर शराब खरीदी ।


सरकार ने ठेकेदारों की मांग पर तीन-चार दिन में विचार करने का आश्वासन दिया है।  फिलहाल, लॉकडाउन के कारण सरकार ने सिर्फ ग्रीन जोन की दुकानें और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट एरिया के बाहर की दुकानें खोलने की छूट दी है।देश के ग्रीन जोन वाले 24 जिलों में शराब की दुकान खोलने को लेकर शराब ठेकेदार तैयार हो गए हैं। बीते दो दिन से सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच बनी तकरार बुधवार को बैठक के बाद खत्म हो गई है। आबकारी विभाग के अफसरों के रुख के बाद शराब ठेकेदारों ने तत्काल शराब दुकान खोलने का फैसला लिया है। शराब ठेकेदारों ने सरकार से इस बात की मांग की थी कि जितना माल बेचा जाए उतनी ही ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही बीते दो महीने में जो नुकसान हुआ है उसके कोटे से उन्हें बंधन मुक्त किया जाए। सरकार का आश्वासन मिलते ही ठेकेदारों ने अनुमति वाले सभी इलाकों में तत्काल शराब की दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया। खजुराहो में महिलाओं ने लाइन में लगकर शराब खरीदी तो कई लोग महीनेभर का स्टाॅक खरीदकर ले गए। जबलपुर में शराब पीकर लोग सड़क पर तमाशा करते नजर आए।