प्रदेश में उपचुनाव आचार संहिता 29 जून से लगने की संभावना । अगस्त में हो सकते हैं चुनाव ।

   


 


भोपाल ब्रेकिंग ।


मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोनावायरस संक्रमण की स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर आज राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी एक पत्र ने चौंका दिया है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले संकेत दिए थे कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव अक्टूबर अक्टूबर-नवंबर में होंगे । परंतु राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त उपचुनाव वाले जिलों एवं तहसीलों को जारी पत्र ने यह साफ कर दिया है कि 29 जून से अधिसूचना आचार संहिता जारी होगी एवं जुलाई अंत अथवा अगस्त में मध्यप्रदेश में उपचुनाव होंगे। संदर्भित पत्र केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार जारी किया गया है । जिसमें वर्ष 2017 का हवाला दिया गया है ।


29 जून से लगेगी आचार संहिता !


मध्यप्रदेश में उप चुनाव से संबंधित विषय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन के सचिव अरुण तोमर के हस्ताक्षर से जारी मध्य प्रदेश के समस्त जिलों को जिन जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पदस्थ कलेक्टरों के नाम पर जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार मुख्य निर्वाचन आयोग के संदर्भित पत्र के अनुसार 29 जून से उप चुनाव संबंधित जगह में अधिसूचना आचार संहिता लगाई जाएगी । पत्र में उप चुनाव से संबंधित लगभग सभी जिले एवं तहसीलों का नाम वर्णित किया गया है । उपरोक्त जारी पत्र से स्पष्ट होता है कि 29 जून से मध्य प्रदेश में अधिसूचना जारी हो जाएगी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी पत्र में संबंधित विषय में पदस्थापना एवं स्थानांतरण के विषय में सूचना जारी की गई है ।


भारत निर्वाचन आयोग के पत्रों का हवाला ।


कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज जारी किए गए पत्र में भारत निर्वाचन आयोग के 29 जून 2017 एवं मार्च 2019 के संदर्भित पत्र का उल्लेख करते हुए निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया है । जिसका तात्पर्य यह है कि दर्शाई गई तिथि के अनुसार चुनाव हो भी सकते हैं और नहीं भी हो सकते परंतु तैयारियों के लिए संबंध जिले के निर्वाचन अधिकारियों को तैयार रहना होगा ।