पुराने भोपाल के हालातों से , हर रोज बदलती है... भोपाल की तस्वीर । रोज मौत और रोज बढ़ते मरीज ।

           


भोपाल । खुशी के साथ पुराने भोपाल का नाम लिया करते थे , यह वक्त ऐसा था जब पुराने भोपाल जाने में अलग ही खुशी का एहसास हुआ करता था क्योंकि गर्मी आ चुकी थी । कुल्फी का एहसास और बादाम शेक के साथ-साथ ठंडाई का मजा पुरानी भोपाल में ही आया करता था । स्कूलों कि लगभग वह महत्वपूर्ण किताबें जो कहीं भोपाल में नहीं मिलती थी वह पुराने भोपाल की बड़ी दुकानों में मिल जाती थी ,इसलिए गर्मियों में स्कूल के बहाने भी पुराने भोपाल में जाने का मौका मिल जाता था ।


उम्मीद ,, शायद पुराना भोपाल फिर से जिंदा हो उठे ।


परंतु आज माहौल और हालात बदल चुक है ,पुराना भोपाल अर्थात दहशत के माहौल के बीच ,रोड के चारों तरफ बैरिकेड और सन्नाटा । पुराने भोपाल की शक्ल सूरत पिछले 2 माह से नहीं देखी । परंतु अखबारों की सुर्खियों में दहशत भरे पुराने भोपाल में केवल दहशत दहशत और दहशत ही दिखाई दे रही है । हर रोज जनाजे उठते हैं , हर रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , रमजान और रोजों की रोनक अब दहशत के उस माहौल में दफन सी दिखाई देती है जहां केवल तबाही का आलम है । एक उम्मीद शायद पुराना भोपाल फिर से जिंदा हो उठे । बहरहाल आज पुराने भोपाल के हालात कैसे रहे और पूर्व ना वायरस संक्रमण की स्थिति क्या रही भोपाल में । सूरते हाल को देख कर मन को जरा गमगीन कर ले ।


शुक्रवार को चार मौत और आज दो ।


प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थितियां क्या है? जानते हैं .. भोपाल में अब तक शासकीय आंकड़े के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 700 के पार हो चुकी है . वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को 4 मौत के साथ आज 2 मौत हो चुकी हैं । भोपाल में शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। स्वास्थ्य विभाग बाकी की जानकारी निकाल रहा है। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है। अब यहां पर मरीजों की संख्या 709 पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 29 मौतें हो चुकी हैं, इसमें कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुई हैं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 के पार हो गई है। शहर में शुक्रवार को कोरोना के 24 नए मरीज मिले थे। चार लोगाें की मौत की पुष्टि हुई, जिनमें 95 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल थे। जहांगीराबाद में  शुक्रवार को भी 12 नए मरीज मिले।


 भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी  ---पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ


राहतभरी खबर यह भी है कि राजधानी में शुक्रवार काे 20 और मरीज स्वस्थ हाेकर अस्पताल से अपने घराें काे रवाना हुए। इनमें सात जमातियाें के अलावा मां-बेटा भी शामिल हैं। जिन मरीजाें की छुट्टी हुई उनमें 18 मरीज चिरायु अस्पताल के हैं, जबकि दाे मरीज एम्स के भी शामिल हैं। अब तक यहां 703 में से 419 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।


कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में बने गंभीर हालत - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ


कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है, वहीं मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया है। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर व चिंताजनक बनी हुई है। कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद है, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं।  संत-महात्मा , ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे है लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकाने खुलवा का बैठी है।