भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के तंग गलियों वाले पुरानी भोपाल के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं , मध्यप्रदेश शासन को सबसे अधिक चिंता इसी पुराने भोपाल को लेकर है , जिसके चलते भोपाल कलेक्टर सहित संपूर्ण प्रशासन प्रतिदिन इस इलाके में अपनी रणनीति हालात को देखकर बना रहा है और बदल रहा है । परंतु हालातों पर काबू पाना कठिन से कठिन होता जा रहा है । भोपाल के 90% कोरोनावायरस संक्रमित एवं पॉजिटिव मरीज पुरानी भोपाल से ही जुड़े हुए हैं । पुराने भोपाल की तंग गलियों में ऐसी कोई गली नहीं है जहां पर 5 किलोमीटर के एरिया में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज ना हो ।
लोक डाउन में खुली नमकीन के दुकानदार मालिक पॉजिटिव । दहशत का माहौल ।
राजधानी के मंगलवारा क्षेत्र में 3 दिन के अंदर 28 नए पॉजिटिव आ चुके है। वह भी एक ही गली के पांच मकानों में। इसमें से एक मकान ही मकान में नौ पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन को जब इस आंकड़े की जानकारी मिली तो अफसरों की चिंता बढ़ गई है। तेजी से इस क्षेत्र में संक्रमण फैल रहा है। मंगलवार को मंगलवारा के कुम्हारपुरा गली में 11 नए पॉजिटिव मिले है।इसमें एक संक्रमित व्यक्ति की नमकीन की दुकान है। अफसर यह बात सुनकर हैरान हो गए कि अभी तक उसकी नमकीन की दुकान चोरी-छुपे खुली हुई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी गली में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इस गली के हर घर में इनकी दुकान से लोगों ने नमकीन लिया है। यह खुलासा होते ही मंगलवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई।
प्रतिदिन रणनीति में बदलाव ।
पुराने भोपाल के बद से बदतर हालातों को देखते हुए कलेक्टर भोपाल द्वारा प्रतिदिन जो बैठक नहीं जा रही है उसमें हालातों को देखते हुए नई रणनीति के साथ संपूर्ण प्रशासन लगातार काम कर रहा है । जानकारी के अनुसार जैसे ही देर शाम तक मध्य प्रदेश का हेल्थ बुलेटिन जारी होता है वैसे ही नई रणनीति की तैयारी रात को कर ली जाती है और सुबह होते ही इस संबंध में क्रिया मन प्रारंभ हो जाता है । विपरीत परिस्थितियों के चलते वह भी मध्यप्रदेश शासन की कर्मचारी एवं अधिकारी लगातार मुस्तैदी के साथ इस काम में लगे हुए हैं ।
भोपाल में बुधवार को 34 नए केस
भोपाल में बुधवार को 34 नए केस सामने आए, इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत भी शामिल है। महिला तलैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही हैं। भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह सौ के आंकड़े को पार करते हुए 605 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव में 13 मामले जहांगीराबाद, 4 मंगलवार, 5 कोहेफिजा के संक्रमित शामिल हैं। शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद में संक्रमितों की संख्या 100 पार चुकी है। यहां पर लगातार सैंपलिंग की जा रही है, जिससे मरीजों की तादात में इजाफा हो रहा है। वहीं, कंटेनमेंट एरिया मंगलवारा और कोहेफिजा में भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।